Navjot Singh Sidhu Video: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. पंजाब में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. वहीं पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव से कुछ दूरी ही बनाए दिख रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इससे एक बार फिर पंजाब की राजनीति गरम होती नजर आ रही है.


दअरसल, आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू शायरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं. शायरी में सिद्धू बोल रहे हैं- अकेला आदमी खड़ा है, जब तक वो खड़ा है, वो अंगद का पैर है, उठेगा नहीं. इसके तुरंत बाद सीएम भगवंत मान भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.



दरअसल, आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार के वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू को शायरी बोलते हुए एड किया है. इसपर लिखा, "बोल तो सही रहा है." इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "पंजाब का बेटा दबाव नहीं डालता, लोगों का सम्मान भगवंत मान."


पंजाब की राजनीति से बनाई दूरी
पंजाब कांग्रेस में अक्सर खींचतान की खबरें आती रही है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनावों के प्रचार-प्रसार में नजर नहीं आ रही है. इसको लेकर दो दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर में गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आएंगे. वहीं कई महीनों से सिद्धब पार्टी से बिल्कुल अलग चल रहे हैं. इसकी एक वजह ये भी माना जा रहा है कि हाईकमान के सामने उनकी पैठ कमजोर पड़ गई है.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला ने बढ़ाई CM नायब सिंह सैनी की टेंशन, राज्यपाल को लिखी ये चिट्ठी, क्या है मांग?