Punjab: लुधियाना में AAP नेता को गोलियों से भूना, सड़क किनारे मिला शव, लड़ने वाले थे चुनाव
Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना में खन्ना इकोलाहा गांव में आम आदमी पार्टी के किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सड़क किनारे उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला है.

Punjab Crime: पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता तरलोचन सिंह की सोमवार शाम खन्ना में कुछ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. इकोलाहा गांव के निवासी तरलोचन सिंह (60) पर उस समय हमला हुआ, जब वह अपने खेत से घर लौट रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. तरलोचन सिंह खन्ना में ‘आप’ की किसान शाखा के अध्यक्ष थे. पुलिस ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है.
सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे तरलोचन सिंह
तरलोचन सिंह ने पिछली बार गांव में सरपंच का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अभी कुछ दिन पहले वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद पार्टी ने उन्हें किसान विंग का अध्यक्ष बनाया था. तरलोचन सिंह इस बार फिर गांव से सरंपच का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सोमवार शाम को उनकी हत्या कर दी गई.
सड़क के किनारे तरलोचन सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी. मृतक तरलोचन सिंह के बेटे हरप्रीत सिंह हैप्पी के अनुसार किसी रंजिश के चलते उनके पिता की हत्या की गई है.
STORY | AAP leader shot dead in Punjab's Khanna
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2024
READ: https://t.co/fdJPAojVk6
VIDEO |
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/xjV2RsxcNy
घटना की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल और उनकी सिविल अस्पताल खन्ना पहुंचे. इसके अलावा डीएसपी खन्ना अमृतपाल सिंह भाटी और सीआईए स्टॉफ इंचार्ज अमनदीप सिंह इकोलाहा गांव में घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. हर पहलू से घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जालंधर: लड़की से मोबाइल छीनने के चक्कर में बाइक सवार लुटेरों ने 400 मीटर तक घसीटा, CCTV में वारदात कैद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

