Haryana News: आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी नजर आ रही है. पार्टी हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में अपनी नींव मजबूत करने में जुटी हुई है. इसको लेकर आप के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने प्रदेश में सगंठन का विस्तार किया है. पूरे प्रदेश में ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की गई है. एक विधानसभा स्तर पर चार ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. संदीप पाठक ने 90 विधानसभाओं में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है.
गांवों में भी कमेटियां गठित करने की तैयारी
आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभाओं में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब सर्कल स्तर और गांवों में कमेटियों की घोषणा की जाएगी. आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि अब प्रदेश में संगठन विस्तार के लिए बैठकों का दौर जारी है. गांवों और बूथ स्तर पर आम आदमी पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के लिए संगठन का विस्तार और आगे भी किया जाता रहेगा.
कहां से किसे बनाया गया ब्लॉक अध्यक्ष
फरीदाबाद के पृथला से जगदेव, चरखी दादरी से आनंद भांभू, अंबाला के नारायणगढ़ से राहुल कात्यान, भिवानी से राजेश ठेकेदार, बवानी खेड़ा से सुरेंद्र धानक, अंबाला कैंट से जरनैल सिंह, भादरा से कैप्टन सत्यावीर सिंह, अंबाला सिटी से सोनू आनंद, फतेहाबाद के टोहाना से सुशील, बल्लभगढ़ से जीत सिंह, भादरा से कैप्टन सत्यवीर सिंह, और फतेहाबाद से साधुराम और अन्य को में ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है.
जींद में आप ने किया था रोड शो
आपको बता दें कि इसी महीने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जींद से आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया था. लोकसभा चुनाव के तुरन्त बाद हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने है ऐसे में आम का पूरा फोकस हरियाणा पर है. आम आदमी पार्टी ने अब तक हरियाणा में2 चुनाव लड़े हैं. 2022 के निकाय चुनाव में पार्टी ने यहां से 10.96% वोट हासिल किए थे. वहीं पंचायत चुनाव 13% से अधिक का वोट हासिल किए थे.