(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandhigarh News: AAP ने अपने 6 पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया, बीजेपी के पक्ष में किया था वोट
Chandigarh News: आप पार्टी की ओर से अपने पार्षदों के साथ यह स्पष्ट रूप से चर्चा की गई थी कि पार्षद इस एजेंडे को स्थगित करने की मांग करेंगे ताकि बीजेपी का ऐजेंडा सदन में पास नहीं हो.
Punjab News: आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ यूनिट ने अपने छह पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन पार्षदों ने नगर निगम की बैठक में लॉयंस कंपनी को शहर के दक्षिण के सेक्टरों में सफाई का काम दिलाने का एजेंडा पास कराने के लिए बीजेपी को समर्थन किया था. पार्टी ने इन पार्षदों को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा है.
साथ ही कहा है कि आपने एजेंडा पास कराने के लिए बीजेपी को समर्थन क्यों किया, जबकि पार्टी नेतृत्व ने ऐसा नहीं कहा था. इसमें जसविंदर कौर, सुमन देवी, पूनम, तरुना मेहता, प्रेम लता और कुलदीप धालोर को नोटिस जारी किया गया है. इन पार्षदों ने हाल ही में सदन की बैठक में लायंस सर्विसेज के पक्ष में मतदान किया था. प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग को इन सभी को गुरुवार दोपहर एक बजे तक अपना जवाब है. उसके बाद पार्टी जवाब के आधार पर अपनी आगे की कार्यवाही तय करेगी.
बीजेपी का एजेंडा सदन में पास न हो
बता दें कि 30 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की तरफ से एक एजेंडा के साथ एक हाउस मीटिंग आयोजित की गई थी. मेसर्स लायंस सर्विसेज लिमिटेड को रोड सफाई के साथ ही अन्य कामों का अनुबंध दिया जाना था. आप पार्टी की ओर से अपने पार्षदों के साथ यह स्पष्ट रूप से चर्चा की गई थी कि पार्षद इस एजेंडे को स्थगित करने की मांग करेंगे ताकि बीजेपी द्वारा प्रस्तावित ऐजेंडा सदन में पास नहीं हो सके.
Punjab News: बीजेपी नेता विजय सांपला दूसरी बार बने एनसीएससी के अध्यक्ष, ये काम करने का किया दावा
इसमें नगर निगम ने शहर की दक्षिण के सेक्टरों की सफाई का ठेका बीते एक अप्रैल को लॉयंस कंपनी को दिया था. नेता प्रतिपक्ष और आप पार्षद योगेश ढींगरा ने इस पर आपत्ति जताते हुए प्रस्ताव का विरोध किया था. लेकिन उनके ही छह पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में अपना वोट देकर प्रस्ताव पास करवा दिया. जबकि कांग्रेस और आप के पार्षद इसके विरोध में थे. काफी देर तक बहस के बाद वोटिंग के लिए कहा गया, जिसमें बीजेपी के साथ मिलकर आप के छह पार्षदों ने एजेंडा पास करवा दिया.
आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी किए पत्र में कहा गया है कि "यह संज्ञान में आया है कि एजेंडे के खिलाफ मतदान करने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देशों के बावजूद पार्षदों ने अन्य बीजेपी पार्षदों के साथ एजेंडे के पक्ष में मतदान किया है. अनुशासनहीनता का यह कृत्य स्वीकार्य नहीं है और इसे पार्टी नेतृत्व द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा. आपको इस कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए निर्देशित किया जाता है कि आपने एजेंडा के पक्ष में मतदान क्यों किया, गुरुवार दोपहर 1 बजे तक पार्षदों को, यह कारण बताओ नोटिस में जारी किया जाता है."