Punjab News: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरा, कांग्रेस युक्त होने का लगाया आरोप
Punjab News: आप ने बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे का जिक्र करते हुए पार्टी पर कांग्रेस युक्त होने का आरोप लगाया है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के चार दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. ऐसा होने पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस-मुक्त भारत बनाने की बात करने वाली बीजेपी (BJP) खुद ही कांग्रेस-युक्त पार्टी बनती जा रही है.
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने बीजेपी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कहा कि शनिवार को पार्टी में शामिल हुए कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बीजेपी पहले ही आरोप लगा चुकी है.
उन्होंने आरोप लगाया, ''बीजेपी विचारधारा के बारे में बात करती है . क्या वह इतने सालों तक पंजाब में नेतृत्व पैदा करने में विफल रही है या उसके नेता सक्षम नहीं हैं कि उसे कांग्रेस का कचरा उठाना पड़ रहा है.''
बीजेपी पर लगाया यह आरोप
पूर्व मंत्रियों एवं कांग्रेस नेताओं राजकुमार वेरका, बलवीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा और गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने पार्टी छोड़कर शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया था. कंग ने कहा कि जब बीजेपी केंद्र में सत्ता में आयी थी तो इसने कांग्रेस-मुक्त भारत की बात की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों में वास्तविकता ठीक इसके उलट है और भाजपा कांग्रेस-युक्त हो रही है.
आप प्रवक्ता पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने का हवाला दे रहे थे. पंजाब में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों द्वारा भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बनाए जाने पर कंग ने कहा कि जो भी घटनाएं हुई हैं, उसमें पंजाब पुलिस जांच कर रही है ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके.
Sangrur Lok Sabha Bypoll: दलवीर गोल्डी को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, आज भरेंगे नॉमिनेशन पेपर