Punjab Election 2022: पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होने के बाद भी राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने शिरोमणि अकाली दल को निशाने पर लिया है. हरपाल सिंह चीमा ने शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) पर पंजाब के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया.


दरअसल, शिरोमणि अकाली दल की ओर से नतीजे आने के बाद बीजेपी के साथ दोबारा हाथ मिलाने का विकल्प खुला रखा गया है. इसी मुद्दे को लेकर हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ''अकाली दल की ओर से सामने आ रहे बयानों से साफ है कि अंदर खाते उनका बीजेपी के साथ समझौता है. पंजाब के लोगों को धोखा देने के लिए अकाली दल ने दिखाया कि वह बीजेपी के साथ नहीं है.''


इससे पहले  शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने बीजेपी के साथ दोबारा जाने पर चुप्पी तोड़ी है. बिक्रम मजीठिया का कहना है कि अगर शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा तो फिर बीजेपी के साथ दोबारा जाने के बारे में सोचा जाएगा.


इसलिए टूट गया था गठबंधन


तीन कृषि कानून के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल ने 2020 में बीजेपी के साथ अपना 25 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया था. शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर लड़ा है.


बीजेपी ने भी पहली बार पंजाब में विस्तार करने की कोशिश की है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया था. बीजेपी की ओर से भी नतीजे आने के बाद शिरोमणि अकाली दल के दोबारा साथ आने के संकेत मिल रहे हैं.


Punjab News: नवजोत कौर छोड़ सकती है राजनीति, सिद्धू ने भी किया इस फैसले का समर्थन