Haryana Politics: 'जब से नायब सिंह सैनी CM बने हैं, तब से...', AAP नेता अनुराग ढांडा का तंज
Haryana News: आप नेता अनुराग ढांडा ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंडरवर्ल्ड जैसा माहौल बनाने की कोशिश हो रही है.
![Haryana Politics: 'जब से नायब सिंह सैनी CM बने हैं, तब से...', AAP नेता अनुराग ढांडा का तंज AAP Leader Anurag Dhanda attacks on CM Nayab Singh Saini government over rising crime in Haryana Haryana Politics: 'जब से नायब सिंह सैनी CM बने हैं, तब से...', AAP नेता अनुराग ढांडा का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/6e2711b7300e273a2f79e1ad485840a21720671847930743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Latest News: आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कुरुक्षेत्र में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कभी व्यापारियों पर अंधाधुंध फायरिंग की जा रही है तो कहीं बीजेपी के ही कार्यकर्ता के घर पर भी फायरिंग की गई. अनुराग ढांडा ने कहा प्रदेश के करीब सात जिलों में फिरौती गैंग सक्रिय है. लेकिन, प्रदेश की सरकार इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है.
अनुराग ढांडा ने आगे कहा कि या तो बीजेपी के नेताओं की सरपरस्ती में इस तरह के गैंग सक्रिय हो रहे हैं या फिर पुलिस के बड़े अधिकारियों की शह पर इस तरह के गैंग चल रहे हैं. प्रदेश में कहीं न कहीं अंडरवर्ल्ड जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नायब सैनी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह अपनी सरकार को नहीं संभाल पा रहे, न ही प्रदेश में कोई गृह मंत्री है और न ही मुख्यमंत्री प्रदेश को संभाल पा रहे हैं.
BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष पर भी दी प्रतिक्रिया
राई विधानसभा से विधायक मोहन लाल बडौली को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हारे हुए उम्मीदवार को पद देकर इनाम दे रही है. हारे हुए उम्मीदवार को विशेष सम्मान देने पर पार्टी में भी खिलाफत हो जाती है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तवज्जों नहीं मिलती.
‘किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है AAP’
वहीं पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की एक हफ्ते के अंदर शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश दिया जाने पर अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा किसानों की मांगों का समर्थन किया है और उनके हकों के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक हफ्ते के अंदर शंभू बॉर्डर खोलने का जो आदेश दिया है, आम आदमी पार्टी उसका स्वागत करती है.
यह भी पढ़ें: 'अगर हिंदू...', राम मंदिर का जिक्र कर राहुल गांधी पर बरसे मनोहर लाल खट्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)