AAP on Haryana Rationalisation Policy: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा शिक्षा विभाग की रेशनलाइजेशन नीति (Rationalisation Policy) की आलोचना करते हुए बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया. आप ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की खट्टर सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली हुई है.
आप के सीनियर नेता अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda) ने कहा कि सरकार शिक्षक-छात्र अनुपात के मुद्दे को रेशनलाइजेशन बनाने के उद्देश्य को बनाए रखती है लेकिन यह एक गलत नीति थी. इसके साथ ही अनुराग ढांडा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खट्टर सरकार हरियाणा की शिक्षा प्रणाली को बर्बाद करने पर आमादा है. जहां एक तरफ शिक्षक दूसरे जिलों में तबादलों से परेशान हैं तो वहीं छात्रों को स्कूलों में शिक्षक न होने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
हरियाणा सरकार की इस नीति के विरोध में राज्य में हर दिन अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं आप नेता ने दावा किया कि सरकार के अपने आंकड़े के मुताबिक शिक्षकों के 38,476 पद खाली हैं. आप नेता ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके नेता कह रहे हैं कि एक भौतिकी शिक्षक गणित भी पढ़ाएगा और एक सामाजिक अध्ययन शिक्षक हिंदी पढ़ा सकता है लेकिन क्या यह 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की पढ़ाई में संभव है.
ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार की रेशनलाइजेशन नीति फेल है. क्या छात्रों के लिए विषयों के आधार पर शिक्षक नहीं होने चाहिए. आखिर वह किस तरह से प्रदेश की शिक्षा प्रणाली स्थापित कर रहे हैं? उन्होंने पूरी शिक्षा प्रणाली को सर्कस बना दिया है. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा बहुत से राजनेता ये कहते हैं कि शिक्षा पर राजनीति मत करो स्कूलों पर राजनीति मत करो लेकिन अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि शिक्षा पर ही राजनीति करेंगे. क्योंकि जिस चीज से हमारे बच्चों का भविष्य बनता है उस पर राजनीति न करें तो क्या जाति धर्म पर करेंगे.
Punjab: पंजाब के राज्यपाल ने रद्द किया विधानसभा का विशेष सत्र, CM मान बोले- जनता सब देख रही है