Haryana Nuh Clash: AAP नेता जावेद ने बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के आरोप पर दिया बड़ा बयान,जानें- क्या कहा?
Nuh Violence: नूंह हिंसा के दौरान बजरंग दल के नेता की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद ने दी प्रतिक्रिया. उन्होंने कहा कि वह घटना के वक्त वहां से “100 किलोमीटर दूर थे.”
Haryana News: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुए दंगों को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार तेजी से जारी है. पुलिस ने नूंह हिंसा के दौरान बजरंग दल के नेता प्रदीप की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता जावेद अहमद (Javed Ahmed) समेत 150 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद ने नूंह हिंसा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की हत्या में शामिल होने के आरोप से रविवार को इनकार किया. उन्होंने कहा कि वह घटना के वक्त वहां से “100 किलोमीटर दूर थे.”
अहमद ने उन पर लगाए गए आरोपों को 'राजनीतिक दुष्प्रचार' बताया है. उनका कहना है कि यह उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 'आप' की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने भी अहमद के खिलाफ आरोपों को खारिज किया और कहा कि उनके खिलाफ 'झूठी एफआईआर' दर्ज की गई है.
जावेद अहमद पर दर्ज हुई झूठी FIR: अनुराग ढांडा
एक वीडियो मैसेज में ढांडा ने कहा, "पूरा देश जानता है कि कौन सी पार्टी दंगे भड़काती है, लोगों को लड़वाती है. पहले माहौल खराब करते हैं और फिर दूसरे दलों के नेताओं पर झूठी एफआईआर दर्ज कराते हैं." उन्होंने आगे कहा, 'जावेद अहमद हमारी पार्टी के नेता हैं. नूंह मामले पर उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है.'
हादसे के वक्त शहर से 100 किलोमीटर दूर था: जावेद अहमद
वहीं अहमद ने दावा किया कि उनके पास उन टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज हैं, जिन्हें उन्होंने पार किया है और जिसे उन्होंने पुलिस को भी दिखाया है. गुरुग्राम जिले में सोहना से 'आप' नेता ने कहा, "जहां तक सवाल है कि मैं कहां था, मैं 100 किलोमीटर दूर था. मेरे जाने के तीन घंटे बाद यह घटना घटी. मैं अगले दिन एक अगस्त को वापस लौटा.”
जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा
पुलिस ने शनिवार को बताया था कि हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान सोहना में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा पर हमला करके उसकी हत्या करने के मामले में अहमद को नामज़द किया गया है. इस हफ्ते के शुरू में नूंह में हिंसा भड़क गई थी जो बाद में राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गई थी. पुलिस ने शनिवार को दर्ज की गई एफआईआर में अहमद के राजनीतिक संबंध का जिक्र नहीं किया था.
नूंह में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ के हमले के बाद हिंसा भड़क गई थी जो बाद में गुरुग्राम और आसपास के इलाकों तक फैल गई थी, जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः