Punjab News: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को अकाल तख्त ने तनखैया घोषित किया है और जब तक वह माफी नहीं मांग लेते यह आदेश बरकरार रहेगा. अकाल तख्त के फैसले का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है और साथ ही मांग की है कि सुखबीर बादल को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. 


आम आदमी पार्टी नेता मलविंदर सिंह कंग ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''अकाल तख्त साहेब के जत्थेदार साहब ने जो फैसला किया है हम उसका स्वागत किया है. जत्थेदार साहब का कहना कि सुखबीर बादल ने गुनाह किया है तो गुनाह शब्द में कई चीजें आ जाती हैं. पंजाब के सीएम भगवंत मान  पहले दिन से कह रहे थे इन्होंने गलतियां नहीं गुनाह किए हैं. और पंथ के साथ जिस तरह के गुनाह किए गए हैं उसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए. तत्काल नैतिकता को देखते हुए अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर बादल को इस्तीफा दे देना चाहिए.''






अकाल तख्त ने दिया यह आदेश
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि पंजाब के डिप्टी सीएम और एसएडी के अध्यक्ष रहते हुए सुखबीर सिंह बादल ने ऐसे फैसले लिए हैं जिससे पंथ की छवि को गहरी चोट पहुंची है. इसने सिखों के हित को चोट पहुंचाई है. आदेश में कहा गया है कि जब तक सुखबीर सिंह बादल अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होकर माफी नहीं मांगते उन्हें तनखैया घोषित किया जाता है.


आदेश का पालन करने को तैयार सुखबीर बादल
उधर, सुखबीर सिंह बादल ने इस आदेश को स्वीकार करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट डाला है, ''वाहे गुरुजी दा खालसा, वाहे गुरुजी दी फतेह. दास अपना सिर झुकाता है. और सबसे ऊंचे तीर्थ श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी आदेश को स्वीकार करता है. आदेश के मुताबिक मैं जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होउंगा और माफी मांगूंगा.''


य़े भी पढ़ें- Punjab: बठिंडा में महिला किसान नेता सुखविंदर कौर खंडी के घर NIA की रेड, धरने पर बैठे किसान