हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है. इसका एलान हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस के मौके पर किया है. वहीं बीजेपी सरकार की इस घोषणा पर आम आदमी पार्टी (आप) ने पलटवार किया है. आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके बताया कि बीजेपी केजरीवाल मॉडल को कॉपी कर रही है. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के मन में आप पार्टी से हार का जबरदस्त खौफ है और इसी वजह से हिमाचल के सीएम ने यह घोषणा की है.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी और उनके सहयोगियों की 18 प्रदेश में सरकार है. इन्होंने कहीं भी बिजली सस्ती नहीं की है लेकिन हिमाचल में वह केजरीवाल सरकार के मॉडल की कॉपी करने का नाटक कर रहे हैं. अभी तो केजरीवाल जी ने मंडी में एक रोड़ शो किया था और इसी शो से इतने खौफ में आ गई है. जो लोग हर जगह फ्री का मजाक उड़ाते थे वह अब नाटक क्यों कर रहे हैं. 18 राज्यों में कहीं भी इन्होंने बिजली सस्ती नहीं की है लेकिन हिमाचल में चुनाव से पहले ही इन्होंने बिजली फ्री करने की घोषणा की है जो दिखावा और धोखा है.


Himachal Pradesh Election: अनुराग ठाकुर की वजह से आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश में लगा है तगड़ा झटका


बीजेपी पार्टी जनता को कोई भी सुविधा नहीं दे सकती है, वह कॉपी करके आधी अधूरी घोषणा की है. अगर बीजेपी दोबारा हिमाचल में सरकार में आती है तो वह इसको वापस ले लेगी. इनके झांसे में मत आना आप की सरकार बनवाना क्योंकि बीजेपी भ्रष्ट है. बता दें कि हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 75वें हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में 125 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री, हिमाचल में महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में किराए पर 50 प्रतिशत की छूट और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का पानी बिल बिल्कुल माफ करने का ऐलान किया है.


इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा- दिल्ली की नकल करके आज हिमाचल की बीजेपी सरकार ने ये घोषणायें की हैं बीजेपी ये एलान सभी बीजेपी शासित राज्यों में करे. नहीं तो लोग मानेंगे कि “आप” के खौफ से चुनाव के पहले ये फर्जी घोषणायें की हैं, चुनाव के बाद ये वापिस ले लेंगे.


Himachal News: आम आदमी पार्टी की राह पर बीजेपी, हिमाचल सरकार ने किया 125 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान