Punjab News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) को लेकर बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है. बाजवा के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भड़के हुए हैं. पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने बाजवा को माफी मांगने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है.


कांग्रेस हाईकमान को लिखेंगे चिट्ठी


चीमा ने कहा, 'हर व्यक्ति की अपनी एक सेल्फ रिस्पेक्ट होती है. बाजवा ने जनप्रतिनिधियों का मजाक उड़ाया है. अगर एक हफ्ते में मांफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बाजवा की इस हरकत के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी चिट्ठी लिखने वाला हूं. उनसे अपील की जाएगी कि ऐसे नेता पर एक्शन लिया जाए.


क्या बोल गए थे प्रताप सिंह बाजवा?


सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के लिए कहा था कि, '92 विधायकों में ऐसे-ऐसे विधायक चुनकर आए हैं हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कैसा मटीरियल आया है. 92 विधायकों में एक-दूसरे विधायकों को यह नहीं पता कि कौन कहां से जीतकर आया है. विधायक में ये लोग एक दूसरे से पूछते है कि कौन कहां से है. एक गढ़शंकर का बताता है तो दूसरा बलाचौर का. एक मोबाइल चार्ज करने वाला भी विधायक बनकर आ गया है.'


‘सिर्फ शादियां करवाने का काम किया’


प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा था कि, 'आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पंजाब की जनता के लिए एक काम भी नहीं किया. बल्कि सिर्फ अपने लिए एक काम किया है शादियां करवाने का. इनमें से किसी की शादी नहीं होनी थी. लेकिन अब विधायक बनने के बाद धड़ाधड़ शादिया कर रहे हैं. बाजवा ने कहा इसकी शुरुआत खुद सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने की है. हमें उन बहनों-बेटियों पर तरस आता है जिन्होंने अच्छी-अच्छी पोजिशन पर होने के बावजूद इन विधायकों से शादियां की है. लेकिन जिस दिन सरकार गिरेगी उस दिन सब टूट जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Operation Blue Star Anniversary: स्वर्ण मंदिर में गूंजे खालिस्तानी नारे, भिंडरावाले के पोस्टर देख ज्ञानी हरप्रीत बोले- 'सिखों को इकट्ठा होने...'