Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद आम आदमी पार्टी अपने ही कार्यकर्ताओं के निशाने पर है. दूसरी पार्टी के शामिल हुए लोगों को उम्मीदवार बनाने पर आप कार्यकर्ताओं ने राघव चड्डा और अरविंद केजरीवाल पर पैसे के बदले टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं. राघव चड्डा ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि आम आदमी पार्टी ईमानदर दल है.
राघव चड्डा ने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी की ओर से कोई पर्चा नहीं छपवाया गया है. राघव चड्ढा ने कहा कि ''आप ईमानदार पार्टी हैं. वोट खरीदने के लिए पैसे नहीं देती, न ही शराब बांटती है. एक पर्चा AAP ने बांटा है जिस पर लिखा है कि सारी पार्टियों से पैसे लो पर वोट झाड़ू को दो. अकाली दल कांग्रेस और बाकी पार्टियों ने इस पर आपत्ति जाहिर की है. राघव चड्ढा ने कहा कि ये पर्चा हमने नहीं छपवाया. ये पर्चा पंजाब के लोग छपवा रहे हैं और बांट रहे हैं.''
पर्चा भी हो रहा है वायरल
राघव चड्डा ने कहा, ''इस पर्चे से सबसे ज्यादा चोट अकाली दल को पहुंची है और उसने इलेक्शन कमीशन में इसकी शिकायत की है. कही अकाली दल चुनाव में शराब और पैसा तो नही बांटना चाहता है. इसलिए अकाली दल को बड़ी तकलीफ हो रही है. मैं अकाली दल को कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोग वोट नहीं बेचेंगे.''
बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है. हालांकि बीते एक हफ्ते में आम आदमी पार्टी को राज्य में कई जगहों पर अपने ही कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है.
Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा को लगा तगड़ा झटका, जोगिंदर सिंह उगराहां नहीं करेंगे समर्थन