Punjab Politics: मंत्री के 'PA' पर आप नेत्री का आरोप, टिकट दिलाएंगे, चेयरमैन भी बनाएंगे, बस हमसे बातें करती रहा करो
आप महिला नेता ने एक मंत्री का PA बताकर चेयरमैनी का टिकट दिलवाने का झांसा देने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला नेत्री ने खुद भी सोशल मीडिया पर पोस्ट ड़ालकर लोगों से सलाह मांगी है.
Punjab News: पंजाब के जालंधर जिले की एक महिला आप नेत्री ने एक नेता के पीए के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला नेत्री का आरोप है कि पंजाब के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर लालजीत भुल्लर का पीए बताकर एक व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर कॉल करके कहा कि वो उसे चेयरमैनी का टिकट दिलवा देगा, बस उससे बात करती रहा करें.
महिला नेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डालकर लोगों से सलाह मांगी है कि अब क्या करना चाहिए. उन्होंने लिखा- 'जब किसी ने महिला को मंत्री का पीए बताकर टिकट और अध्यक्ष पद का लालच दिया और महिलाओं ने बिना किसी प्रलोभन के शिकायत की तो जांच में यह बात सामने आई. सबको सलाह दो कि अब क्या किया जाए? सोशल मीडिया पर अधिकतर कमेट चल रहे है कि ऐसे व्यक्ति को एक्सपोज किया जाना चाहिए.'
धमकियां देने का भी आरोप
महिला नेत्री हरमिंदर कौर ने एसएचओ को शिकायत देते हुए कहा कि उसे धमकियां देने व मंत्री का पीए बनकर झांसे में फंसाने के खिलाफ भी दर्ज किया जाए. हरमिंदर कौर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर में दो बच्चे और एक बुजुर्ग माता रहती है और पिछले 18 महीनों से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ी है. इससे पहले उसने किसी भी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं किया. अब उसे धमकियां भी दी जा रही है. महिला नेत्री ने कहा कि कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है. उसके पास 26 अप्रैल को फोन आया था.
सख्त कार्रवाई करने की अपील
महिला नेत्री हरमिंदर कौर ने कहा कि उसके पास 26 अप्रैल को फोन आया था जिसमें फोन करने वाले ने कहा था कि वो मंत्री लालजीत भुल्लर का पीए बोल रहा है, वो उसे नगर निगम चुनाव में टिकट भी दिला देगा और चेरयमैन भी बनवा देगा, बस उसके साथ बात करती रहे. महिला नेत्री का कहना है कि मोबाइल नंबरों की डिटेल और एड्रेस निकलवाया जाएं और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: आपत्तिजनक विज्ञापन पर लगाई प्रताप सिंह बाजवा की फोटो, कहा- ‘विरोधियों द्वारा बदनाम करने...