Sukhpal Singh Khehra Arrest: प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर AAP नेता का पलटवार, कांग्रेस नेता जमीन-आसमान में फर्क करना सीख लें
Sukhpal Singh Khehra News: साल 2017 में सुखपाल सिंह खेहरा आप को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उस समय कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ ईडी की जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.
Punjab News: पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा (Sukhpal Singh Khehra) की प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद से वहां की राजनीति में भूचाल आ गया है. कांग्रेस ने खेहरा की गिरफ्तारी को बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है तो आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली से सांसद सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने पंजाब कांग्रेस (Congress) के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के बयान पर जवाबी हमला बोला है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि प्रताप सिंह बाजवा ने कहा 32 AAP विधायक उनके संपर्क में है. सुशील गुप्ता ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा सपने देख रहे हैं. सपने देखना तो हर आदमी का हक है, लेकिन हकीकत और सपने में जमीन आसमान का फर्क होता है. उन्होंने कहा कि खेहरा की गिरफ्तारी पूरी तरह से सही है.
ड्रग्स तस्करों से आप सरकार नहीं करेगी समझौता
वहीं, आप पंजाब (Punjab) यूनिट के नेता मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान नशाखोरी और उसके तस्करी के खिलाफ जारी मुहिम के प्रति पूरी तरह से कमिटेड हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नशाखोरी और ड्रग्स तस्करी से कोई समझौता नहीं करेगी. आप के नेता कांग का कहना है कि लोग लंबे अरसे से नशाखोरी का शिकार रहे हैं. ड्रग्स मामले में आज पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी की है. खेहरा को एसआईटी की जांच में नशा तस्करी में संलिप्त पाया गया है. इसलिए, उनकी गिरफ्तारी हुई है.
कांग्रेस ने नहीं होने दी थी खेहरा की गिरफ्तारी
दरअसल, साल 2017 में सुखपाल सिंह खेहरा आप को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उस समय उनके खिलाफ ईडी की जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. हमारी सरकार की नीति इस मामले में किसी भी शख्स से समझौता करने की नहीं है.
यह भी पढ़ें: Punjab AAP PC: AAP नेता मालविंदर ने सुखपाल की गिरफ्तारी को बताया सही, कहा- 'मान सरकार किसी के खिलाफ नहीं बरतेगी नरमी'