Haryana Politics: जींद में कल AAP का मेगा रोड शो, CM केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद
Haryana: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल हरियाणा के जीन्द में मेगा रोड शो करेंगे साथ ही यही से आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद होगा.
Haryana News: देश के चार राज्यों के चुनावी कैंपेन का आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा से आगाज करने जा रही है. पार्टी ने इसके लिए 8 जून यानी कल राज्य की राजनीति का केंद्र बिंदु कहे जाने वाले जींद में एक मेगा रोड शो का आयोजन किया है. इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. दरअसल, आम आदमी पार्टी देश के 4 राज्य हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर फोकस कर रही है. हालांकि, हरियाणा से पहले तीन राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे.
चुनावी कैंपेन के लिए आम आदमी पार्टी ने हरियाणा को ही क्यों चुना इसकी कुछ खास वजह हैं. पहली दिल्ली और पंजाब के लगता हुआ राज्य है. चूंकि इन दोनों राज्यों में पार्टी की सरकार है, इसलिए पार्टी सोच रही है कि हरियाणा में इसका अच्छा असर रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर चल रही है, जिसका फायदा चुनाव में अन्य पार्टियों को होगा. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल का गृह राज्य हरियाणा है.
पार्टी ने अब तक लड़े दो चुनाव
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने अब तक 2 चुनाव लड़े हैं. 2022 में हुए निकाय चुनाव से पार्टी ने हरियाणा में शुरुआत की. इस चुनाव में पार्टी को 10.96% वोट हासिल हुआ. वहीं दूसरा चुनाव हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव हैं. इस चुनाव में आप ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों से बेहतर प्रदर्शन किया और 13% से अधिक का वोट हासिल किए. हालांकि BJP के मुकाबले यह कम ही रहा.
जींद को माना जाता रहा है सत्ता का केंद्र बिंदु
- विभिन्न पार्टियां समय-समय पर जींद से शंखनाद करती रही हैं.
- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी जींद में ही की थी जेजेपी पार्टी की घोषणा.
- इससे अलावा गोपाल कांडा ने जींद से ही हरियाणा लोकहित पार्टी व राजकुमार सैनी ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी बनाने का ऐलान किया था.
- जींद से ही चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में आने की घोषणा की थी.
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2005 में जींद से ही शुरू पैदल यात्रा शुरू की थी.
ये भी पढ़ें:- Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर से पहलवानों की बातचीत को लेकर महावीर फोगाट का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?