MLA Amit Rattan Kotfatta News: पंजाब (Punjab) के बठिंडा ग्रामीण (Bathinda Rural) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमित रतन कोटफट्टा को कोर्ट ने दो मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आप विधायक अमृत रतन को विजिलेंस ब्यूरो की ओर से जज दलजीत कौर के सामने कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद अमित रतन तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. बठिंडा के डीएसपी बलवंत सिंह ने कहा, "हमें आप विधायक अमित रतन का दो दिन का पुलिस रिमांड मिल गया है. रिमांड के दौरान, हम उनके बैंक स्टेटमेंट, तलाशी के दौरान उसके घर से बरामद दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे."


विजिलेंस ब्यूरो ने विधायक अमित रतन को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. वहीं 16 फरवरी को उनके पीए रेशम गर्ग को गिरफ्तार किया गया था. विजिलेंस की टीम ने विधायक के पीएम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. रेशम गर्ग को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था. खबरों के मुताबिक पीए ने गुड्डा गांव के सरपंच से रिश्वत मांगी थी. यह पैसे बिल पास कराने के लिए मांगे गए थे.



पीए ने की थी भागने की कोशिश


इसके बाद सरपंच ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. जब सरपंच पीए से लेनदेन को लेकर बात करने लगा तो मौके पर पहुंची विजिलेंस टीम ने पीए को रंगे हाथों पकड़ लिया. शिकायत के बाद विजिलेंस ने पीए को गिरफ्तार कर लिया था. विजिलेंस के डीएसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी थी. पीए ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की कोशिश भी की थी.


अमित रतन की गिरफ्तारी की उठी थी मांग


इस मामले में विजिलेंस ने विधायक अमित रतन से भी पूछताछ की थी. इसके बाद से ही बीजेपी उन्हें गिरफ्तारी की मांग करने लगी. बीजेपी और आप के समर्थकों में इसे लेकर बहस भी हुई थी. बता दें कि पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर अमित रतन कोटफट्टा पहली बार विधायक बने हैं.


ये भी पढ़ें- Punjab Crime News: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने फिर जारी किया वीडियो, G-20 में शामिल होने वाली विदेश मंत्रियों को दिया यह संदेश