Farmers Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी अपील, 'जो इस मुद्दे को...'
Farmers Protest News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि हर मुद्दे का बातचीत से समाधान किया जा सकता है. किसान और किसानी को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.
Punjab Farmers Protest: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर बड़ी अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जो इस मुद्दे को हल कर सकते हैं, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, क्योंकि हर मुद्दे का बातचीत से समाधान किया जा सकता है. किसान और किसानी को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.'
डल्लेवाल 46 दिनों से अनशन पर हैं. गुरुवार को पटियाला के एसएसपी नानक सिंह के साथ सरकारी डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की जांच करने खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थी.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो इस मुद्दे को हल कर सकते हैं, क्योंकि हर मुद्दे का बातचीत से समाधान किया जा सकता है। किसान और किसानी को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए l pic.twitter.com/bNDtzjm8YI
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 11, 2025
11 महीने से किसान कर रहे हैं आंदोलन
बता दें नवंबर 2024 को किसान नेता डल्लेवाल ने आमरण अनशन शुरू किया था. वह केंद्र सरकार से फसलों के लिए एमएसपी की मांग कर रहे हैं और इसकी कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं. किसानों का यह आंदोलन बीते 11 महीनों से खनौरी बॉर्डर पर जारी है. किसानों का कहना है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर फसलों की कीमत तय हो.
किसानों का कहना है कि इसके अलावा उनका कर्ज भी माफ हो. इसके अलावा किसानों ने मांग की है पिछले आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर केस दर्ज किए गए थे, उन्हें वापस लिए जाएं. किसानों की कुछ और मांगे भी है जैसे हैं विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू हो, लखीमपुर खीरी के कांड के दोषियों को सजा मिले.