(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा में बोले AAP सांसद, '...हमें उम्मीद है कि तब प्रधानमंत्री भी अरविंद केजरीवाल होंगे'
Punjab News: आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने भारत में होने वाले ओलंपिक के खिलाड़ियों को किस तरफ से तैयार किया जाए. इसपर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Punjab Latest News: पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने भारत की तरफ से ओलंपिक खेलने जा रही टीम को बधाई दी. लोकसभा में बोलते हुए मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस बार बेहतर रहेगा. कुछ बुनियादी चीजें मैं लोकसभा में रखना चाहता हूं, मैं खुद भी एक खिलाड़ी रहा हूं. जब हम पूरे इंटरनेशनल मॉडल को स्टडी करते हैं जो ओलंपिक के लिए है. अभी चाइना ने ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन किया है.
सांसद ने आगे कहा कि हमारे यहां पर जब प्लेयर इंटरनेशनल लेवल पर मेडलिस्ट बन जाता है तो उसे हम ओलंपिक के लिए तैयार करते हैं. होना ये चाहिए कि हम कम उम्र में खिलाड़ियों को खोज करें तो हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है. मेरा मंत्री से आग्रह है कि हम छोटी उम्र के टैलेंट वाले खिलाड़ियों की खोज करें और उन्हें तैयार करें.
‘प्रधानमंत्री भी अरविंद केजरीवाल होंगे’
मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि 2036 का ओलंपिक अपने देश को मिले, उसकी तैयारियों को लेकर अभी से भारत सरकार पूरे देश में कल्स्टर बनाकर, जिस एरिया में जो बेहतर टैलेंट है उसे खोजकर अभी से ट्रेनिंग दे, मुझे पूरी उम्मीद है कि 2036 के ओलंपिक की पूरी मेजबानी हमारे देश को मिलेगी और प्रधानमंत्री भी अरविंद केजरीवाल होंगे, ये मुझे पूरी उम्मीद है. हालांकि, मलविंदर सिंह कंग ने अपने भाषण में 2036 की जगह 1936 बोल दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
दरअसल भारत 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर सकता है. मलविंदर सिंह कंग ने 2036 की जगह 1936 बोला दिया.
‘अकाली और कांग्रेस सरकार ने खेलों के लिए कुछ नहीं किया’
सांसद मलविंदर सिंह कंग ने आगे कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक कोशिश शुरू की है, साल 2000 तक पंजाब देश में स्पोर्टस के मामले में नंबर 1 था, लेकिन पिछले 20 सालों में अकाली और कांग्रेस सरकारों ने खेलों के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन, अब भगवंत मान सरकार ने नेशनल और इंटरनेशल स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाड़ी को नौकरी देने की योजना शुरू की है. मेरा भारत सरकार से भी निवेदन है कि नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी दी जाए.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: क्या अमृतपाल सिंह की जाएगी सांसदी? वारिस पंजाब दे चीफ के चुनाव को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती