Punjab News: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पंजाब को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है. चड्ढा ने मणिपुर को लेकर तंज कसते हुए कहा कि लगता है आपको गलत जानकारी मिली है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार आया है. पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पिछले कुछ दशकों की तुलना में काफी अच्छी स्थिति में है. चड्ढा ने कहा कि मणिपुर जल रहा है लोगों लोग बेघर हुए है हजारों की मौत हो गई है. अन्य राज्यों पर पर उंगली उठाने से पहले मणिपुर की जिम्मेदारी लें.
‘मणिपुर को लेकर बेखबर है केंद्रीय मंत्री’
सांसद राघव चड्ढा के अलावा आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने भी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पंजाब के बारे में तो चिंतित है लेकिन पंजाब को लेकर बेखर है. राजनाथ सिंह को पंजाब पर बयान देने से पहले मणिपुर के हालातों पर ध्यान देना चाहिए था. केंद्रीय मंत्री गैर बीजेपी शासित राज्यों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है.
राजनाथ सिंह ने दिया था ये बयान
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है. और भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को इस पर ध्यान देने चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि जब राष्ट्र की सुरक्षा की बात आती है, तो पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोग सभी शिकायतें भूल जाते हैं और एक साथ खड़े होते हैं. उन्हें उम्मीद है कि पंजाब सरकार कानून और व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाएगी लेकिन राज्य सरकार ऐसा नहीं कर रही है.