Raghav Chadha Meets Nirmala Sitharaman: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. चड्ढा ने सीतारमण से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास स्थित सरायों पर लगाए गए 12 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (GST) को वापस लेने की मांग की है. जीएसटी परिषद ने जून में फैसला किया था कि 1000 रुपये से कम कीमत पर एक दिन के लिए कमरा उपलब्ध कराने वाले सभी होटलों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा.


जीएसटी वापस लेने की मांग की
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. राघव ने उन्हें अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास स्थित सरायों पर लगाए गए 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले को वापस लेने के संबंध में पत्र सौंपा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को सरायों पर जीएसटी लगाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार स्वर्ण मंदिर के पास स्थित सरायों पर ठहरने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बना रही है.


Upasna Singh On Harnaz Kaur Sandhu: मुश्किलों में घिरीं मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, इस दिग्गज कलाकारा ने किया केस


भगवंत मान ने की सरकार की आलोचना 
जीएसटी परिषद के निर्णय को मनमाना और अतार्किक करार देते हुए मान ने कहा था कि गुरु गोबिंद सिंह एनआरआई निवास, बाबा दीप सिंह निवास और माता भाग कौर निवास समेत कई सराय स्वर्ण मंदिर से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि ये सराय हमेशा से गुरुद्वारा परिसर का एकीकृत हिस्सा रहे हैं. 



Punjab Crime News: कनाडा के अपराध जगत में चलता है भारत का बोलबाला! टॉप 11 गैंगेस्टरों में से 9 पंजाब के