India-UK Outstanding Achievers Honour: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को लंदन में 25 जनवरी को प्रतिष्ठित इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स में 'आउटस्टैंडिंग अचीवर' सम्मान मिलेगा. राघव चड्ढा को 'सरकार और राजनीति' श्रेणी के लिए 'आउटस्टैंडिंग अचीवर' के रूप में चुना गया है. राघव चड्ढा ने प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (London School of Economics) से पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने लंदन में एक बुटीक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म की स्थापना की. इसके बाद राघव चड्ढा भारत लौट आए और एक कार्यकर्ता के रूप में भ्रष्टाचार विरोधी कानून की मांग करते हुए इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट में शामिल हो गए थे.


वहीं बाद में इस आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया था. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य बने. फिर बहुत कम उम्र में राघव चड्ढा विधायक बने और अब पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं. 2022 में सिर्फ 33 साल की उम्र में राघव चड्ढा राज्यसभा में संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य बने.


'आउटस्टैंडिंग अचीवर' चुने जाने पर क्या बोले राघव चड्ढा?


इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स में 'आउटस्टैंडिंग अचीवर' चुने जाने पर राघव चड्ढा ने कहा, "यह पुरस्कार किसी व्यक्ति की उपलब्धियों की मान्यता नहीं है, बल्कि मेरे नेता अरविंद केजरीवाल की ओर से शुरू की गई राजनीति के एक नए ब्रांड की मान्यता है. भारत की राजनीति में तेजी से बढ़ती आम आदमी पार्टी वास्तव में अपने लोगों का प्रतिनिधि है. यह पुरस्कार लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक पूर्व छात्र की केजरीवाल स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के मशाल वाहक बनने की यात्रा को मान्यता देता है, जिसका मैं एक छात्र हूं और ऐसे ही कई चेहराविहीन और नामहीन जमीनी कार्यकर्ता हैं.


एक साल के भीतर राघव चड्ढा मिला दूसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मान


उन्होंने आगे कहा, "मैं यह पुरस्कार अपने नेता अरविंद केजरीवाल और उन लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने इस पार्टी को बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है.  यह पुरस्कार मुझे कड़ी मेहनत करने और अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा." एक साल के भीतर राघव चड्ढा को यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने जा है. पिछले साल उन्हें सबसे प्रतिष्ठित विश्व आर्थिक मंच की ओर से यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित किया गया था.


किसे मिलता है आउटस्टैंडिंग अचीवर' सम्मान?


पुरस्कार समारोह 25 जनवरी 2023 को लंदन में आयोजित किया जाएगा. यह समारोह यूके के एनआईएसएयू की ओर से भारत में ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया है. समारोह यूके सरकार के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग और उच्च शिक्षा क्षेत्र की ओर से समर्थित है. यह सम्मान ऐसे लोगों को दिया जाता है जो लोकतंत्र और न्याय का अनुभव कैसे किया जाता है. साथ ही लोगों की भलाई के लिए एक साथ चुनौतीपूर्ण सामाजिक समस्याओं से कैसे निपटा जाता है, इसमें उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स भारत की 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के अवसर पर यूके में अध्ययन करने वाले युवा भारतीयों की शैक्षिक और व्यावसायिक उपलब्धियों के सम्मान में मनाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Punjab: पंजाब में पहली बार डीजीपी के पद पर प्रमोट हुईं दो महिला IPS, इस रैंक के अब 13 अधिकारी