अबू धाबी में बिना पासपोर्ट पंजाब के 100 लोग फंसे, राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखी चिट्ठी
Punjab News: इस पत्र में आप सांसद ने पंजाब के अप्रवासी श्रमिकों को सुरक्षा और तत्काल सहायता प्रदान करने की अपील की. राघव चड्ढा की चिट्ठी के मुताबिक, पंजाब के करीब 100 लोग बिना पासपोर्ट फंसे हैं.
Punjabi workers Evacuation Abu Dhabi: आम आदमी पार्टी(AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के अबू धाबी (Abu Dhabi) में फंसे पंजाब (Punjab) के करीब 100 अप्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा और जल्द से जल्द निकालने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) को पत्र लिखा है. विदेश मंत्री को लिखे पत्र में, सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अबू धाबी में एक निजी फर्म, स्क्वायर जनरल कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी में काम करने वाले पंजाब के लगभग 100 मूल निवासी बिना पासपोर्ट के फंसे हुए हैं, क्योंकि फर्म ने उनके ठेके कथित तौर पर समाप्त कर दिया है.
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी भारत नहीं लौट रहे मजदूर
आप सांसद ने कहा कि इसके कारण पंजाबी कामगार ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद भारत नहीं लौट पा रहे हैं. जबकि उनके परिवार उनके टिकट की व्यवस्था करने को तैयार हैं. आप के वरिष्ठ नेता ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री से कहा, "मैं इस मामले में आपके तत्काल हस्तक्षेप और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निर्देश जारी करने का अनुरोध करता हूं कि वे फंसे हुए व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित करें ताकि उनकी जल्द भारत वापसी की व्यवस्था की जा सके."
पंजाब के 100 कर्मचारी हैं अबू धाबी में फंसे
इस मामले को लेकर आप सांसद ने ट्वीट में लिखा, "मैंने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में फंसे पंजाब के अप्रवासी श्रमिकों के एक समूह के प्रत्यावर्तन में उनके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया. हम अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं." इस लेटर के अनुसार पंजाब के अनुमानित 100 कर्मचारी हैं, जो दुबई में एक निजी फर्म में कार्यरत थे, जिन्होंने कथित तौर पर काम करने वाले अनुबंधों को समाप्त कर दिया और उनके पासपोर्ट वापस करने से इनकार कर दिया.
Video: चंडीगढ़ में शराब फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू