'BJP वाले जनता को...', उचाना कलां में संजय सिंह का नायब सिंह सैनी सरकार पर हमला
Sanjay Singh News: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी का नाम अब भारतीय झगड़ा पार्टी हो गया है.
Sanjay Singh Targetted BJP: हरियाणा के उचाना कलां में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के पास कोई काम नहीं है. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम के नाम पर जनता को लड़ाने का काम किया है और कर रहे हैं. भाजपा का नाम अब भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि भारतीय झगड़ा पार्टी है.
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को गालीबाज पार्टी करार देते हुए कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को जनता के लिए बड़े पैमाने पर काम किया. उन्होंने इतना काम किया कि उसकी आवाज पंजाब तक पहुंची. पंजाब के लोगों ने विगत विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी को चुना. जबकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप के सिर्फ 17 विधायक थे.
'पूर्व सीएम चन्नी को बना दिया चवन्नी'
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश के पांच बार सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल साहब, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, विक्रम मजीठिया, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव हार गए. पंजाब के सीएम चन्नी को चवन्नी बनाने काम वहां की जनता ने किया. वह दो सीटों पर चुनाव लड़े और दोनों जगह से हार गए.
'बीजेपी ने ठगने का काम किया '
देश की राजधानी दिल्ली में वहां के लोगों ने बीजेपी को हरा दिया. आज मैं आपसे से पूछने के लिए आया हूं कि आप के वोट में ताकत है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में आप बीजेपी की जमानतें जब्त करा देना. बीजेपी से सावधान रहना. इन्होंने आपको ठगने का काम किया है. हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए आगामी अक्टूबर-नवंबर 2024 में चुनाव होंगे. तीन नवंबर को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा. प्रदेश की विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है.
गुरुग्राम में पीतल की मूर्ति चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, बाइक के साथ ये सामान बरामद