पहले मिले गले, फिर उठाया गोद...संजय सिंह और भगवंत मान में दिखी गजब की बॉन्डिंग
Sanjay Singh Meets Bhagwant Mann: जेल से छूटने के बाद संजय सिंह आज पहली बार पंजाब पहुंचे हैं. इस दौरान वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
Sanjay Singh Meets Punjab CM Bhagwant Mann: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से छूटने के बाद लोकसभा चुनाव के प्रचार में सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में संजय सिंह मंगलवार को पंजाब पहुंचे हैं. इसके बाद वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर भी पहुंचे. सीएम मान ने जोर से गले लगाकर संजय सिंह का स्वागत किया. इसके बाद संजय सिंह ने भी उन्हें गोद में उठा लिया. इस मुलाकात के दौरान संजय सिंह उनकी बेटी नियामत कौर को आशीर्वाद देंगे. जेल से निकलने के बाद संजय सिंह पहली बार पंजाब आए हैं. मुख्यमंत्री के परिवार से मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.
दिल्ली में शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनकी गैर मौजूदगी में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भगवंत मान और संजय सिंह पर आ गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
AAP ਦਾ ਪਰਿਵਾਰ ♥️
— AAP Punjab (@AAPPunjab) April 9, 2024
ਜਦੋਂ ਆਪਣੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ CM @BhagwantMann ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ ਸੀਨੀਅਰ AAP ਆਗੂ ਤੇ ਰਾਜ ਸਭਾ ਮੈਂਬਰ @SanjayAzadSln ♥️ pic.twitter.com/wm9b3sFzMt
पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं संजय सिंह
बता दें कि संजय सिंह 2017 में पंजाब प्रभारी भी रह चुके हैं. वे पंजाब की राजनीति से भली-भांति वाकिफ हैं. वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी नजर आ रहे हैं. सोमवार को वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान कुरुक्षेत्र में सुशील गुप्ता के पक्ष में रोड शो निकाला गया था. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले भ्रष्टाचार के कारण आपकी जेब से आपका बटुआ निकाल लेते हैं. हम आपका बटुआ वापस कर देते हैं, यही फर्क है. यही हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि जनता के टैक्स का पैसा जनता पर खर्च हो.