Haryana News: हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की खटारा नीतियों के कारण गरीबी बढ़ने से हरियाणा में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या 30 लाख बढ़कर 1 करोड़ 56 लाख हो गई है.
सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि सरकार राशन डिपो में राशन तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. इस पूरी स्थिति की जिम्मेदार सीधे तौर पर बीजेपी की हरियाणा सरकार है, क्योंकि 9 साल के खट्टर सरकार के राज में न रोजगार मिला, न शिक्षा. केवल जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाया जा रहा है.
सुशील गुप्ता ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल हो गया है कि व्यापारी डर के साये में जीने को मजबूर हैं. इसकी वजह से नए उद्योग नहीं लग पा रहे हैं. खुशहाली का संदेश देने वाले हरियाणा में गरीबों की संख्या बढ़ना बेहद शर्मनाक है, इसलिए मनोहर लाल खट्टर सरकार को अब सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
कांग्रेस ने भी खट्टर सरकार पर साधा निशाना
दूसरी तरफ परिवार पहचान पत्र को लेकर कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार को घेरा है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश को नोटबंदी कर लाइन में लगाया था, प्रदेश सरकार ने तीन साल से लोगों को पीपीपी की गलतियां ठीक करवाने में जुटा रखा है. पात्र लोग धक्के खाने पर मजबूर हैं, अपात्र योजनाओं का लुत्फ उठा रहे हैं. 72 साल की बुजुर्ग महिला आठ महीने से दर-दर भटक रही है और लंबी लाइन में बेहोश होकर गिर पड़ी. परिवार परेशान पत्र और पोर्टल लागू कर जनता का जीना क्यों मुहाल कर दिया है? प्रदेश की जनता इस बार गलती करने वाली नहीं है, सबक सिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में CM फ्लाइंग और प्रदूषण विभाग की टीम का एक्शन, पटाखा गोदाम पर रेड, तीन टन पटाखे बरामद