Punjab News: पंजाब में सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे पर AAP सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे को लेकर खड़ा हुआ विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब विपक्ष पराली की मुद्दे पर सरकार को घेरने लगा है. पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को पराली जलाने पर किसानों पर सख्ती करने से पहले सरकार को अपनी विफलताओं की जांच करनी चाहिए.


‘2500 रुपये नकद प्रोत्साहन देने में विफल रही सरकार’
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब के लोगों को यह बताना चाहिए कि वह अपने वादे के बावजूद धान के अवशेषों के प्रबंधन के लिए किसानों को प्रति एकड़ 2500 रुपये का नकद प्रोत्साहन देने में क्यों विफल रहे. पंजाब के अधिकांश किसान छोटे और सीमांत हैं. वे महंगी मशीनरी खरीदने में सक्षम नहीं हैं. हालांकि, बड़ी जोत वाले किसानों ने मशीनें खरीद ली हैं. सीएम मान सरकार ऐसे किसानों के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में बुरी तरह असफल रही है.



अकाली दल ने भी AAP सरकार को घेरा
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पराली जलाने के मुद्दे पर उच्च न्यायालय में पंजाब सरकार का रूख हैरान कर देने वाला है. 


MSP को लेकर भी घिरी पंजाब सरकार
एमएसपी को लेकर भी कांग्रेस और अकाली दल ने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सीएम मान पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के लिए धान पर एमएसपी बंद करने की वकालत करती है. सरकार ने मूंग की फसल के लिए एमएसपी की घोषणा करके किसानों के साथ धोखा किया है. 


यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Statement: बिहार सीएम नीतीश कुमार के बयान पर भड़के अनिल विज, बोले- पारित हो अविश्वास प्रस्ताव