Punjab News: पंजाब में सरकार बनने के लगभग तीन महीने के बाद AAP ने अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में आम आदमी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं. बजट में कुछ घोषणाएं ऐसी थी जिन्हें दिल्ली सरकार की किताब से लिया गया, जिसमें फ्री बिजली स्कीम, मोहल्ला क्लीनिक स्कीम और फरिश्ते स्कीम जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. बात यदि फरिश्ते स्कीम की करें तो स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति किसी भी अस्पताल में जाकर भर्ती हो सकता है और उसके इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी. भगवंत मान सरकार ने सोमवार को पेश किए बजट में इस बात की घोषणा की.


समय पर इलाज न मिलने से मर जाते हैं कई घायल व्यक्ति


सोमवार को विधानसभा में अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सड़क हादसे के बाद ज्यादातर लोग केवल इसलिए मर जाते हैं क्योंकि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता. अब ऐसे लोगों का फ्री मैं इलाज किया जाएगा और उनके इलाज का सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि आप सरकार इस मामले में अत्यंत संवेदनशील और हमारी घायल को बचाने की हरसंभव कोशिश रहेगी.


दिल्ली सरकार की किताब से ली गई मोहल्ला क्लीनिक स्कीम


मोहल्ला क्लीनिक को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली की आप सरकार अपनी उपलब्धियों में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने को गिनाना बिल्कुल नहीं भूलती. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह उसके लिए कितनी बड़ी और जरूरी योजनाओं में से एक है. चीमा ने अपने बजट भाषण की शुरुआत भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की बात करते हुए की. मोहल्ला क्लीनिकों को पिंड क्लीनिक के नाम से बुलाया जाएगा. इसका उद्देश्य जन स्वास्थ्य सेवाओं को निचले तबके तक पहुंचाना है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Budget 2022: 'मान के बजट' में पंजाब के लिए खुला घोषणाओं का पिटारा, जानें- वित्त मंत्री के सभी बड़े एलान


Punjab Government Job: पंजाब में निकली VDO की बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई