AAP On Haryana Assembly Elections: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सिरसा में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान आप नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य की डबल इंजन वाली सरकार पर तंज कसा.


आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर करते हुए लिखा, ''बीजेपी की हरियाणा में Double Engine सरकार है. बीच में उन्होंने एक इंजन (खट्टर) ही बदल दिया.''


बीजेपी अपना बोरिया बिस्तर बांध ले-AAP


'आप' ने आगे हमला बोलते हुए कहा, ''हरियाणा को खटारा डबल इंजन की नहीं, नये Engine की ज़रूरत है. बीजेपी वालों को बता देता हूं कि वो अपना बोरिया बिस्तर बांध ले, अब आम घरों के बेटे-बेटियां आ रहे हैं.''






पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, ''सेना में सबसे ज़्यादा जवान पंजाब और हरियाणा के हैं. पहले सरकारें शहीद की विधवा को सिलाई मशीन देती थी. लेकिन अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि देश में सिर्फ़ दिल्ली और पंजाब की AAP सरकारें हैं जो शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देती हैं.''


'AAP सरकार आने पर हरियाणा में मिलेंगी सभी सुविधाए'


भगवंत मान ने ये भी कहा, ''आप ने दिल्ली और पंजाब में विकास कर दिखाया. AAP सरकार आने पर दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी  सभी सुविधाएं मिलेंगी. सीएम केजरीवाल जी की अगुवाई में झाड़ू से हरियाणा साफ़ होगा.'' 


हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीने रह गए हैं. यहां इसी साल के अंत में चुनाव कराए जाने हैं. ऐसे सभी पार्टियां जी जान से अपना वोट बैंक बढ़ाने में जुटी है. इस बीच खबर है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दो दिवसीय हरियाणा दौरे के दौरान अंबाला, भिवानी और रोहतक में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार करेंगी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी ने शुक्रवार को इस बारे में घोषणा की है.


ये भी पढ़ें:


दुष्यंत चौटाला ने BJP के साथ पूर्व की हुड्डा सरकार को भी घेरा, क्या हैं सियासी मायने?