Raghav Chadha पंजाब से चुने गए सांसद, राज्यसभा में सांसदों की औसत उम्र से है आधी है इनकी आयु
पंजाब से आप पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद के लिए चुने गए राघव चड्ढा की आयु राज्यसभा में सांसदों की औसत उम्र से है आधी है. राज्यसभा में सांसदों की औसत उम्र करीब 63 साल है और चड्ढा की आयु 33 साल है.
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने पांच लोगों को राज्यसभा सांसद के लिए भेजा है. इसमें आप नेता राघव चड्ढा का नाम भी है, राघव चड्ढा की आयु राज्यसभा के सांसदों की औसत उम्र की भी आधी है. क्योंकि राज्यसभा के 236 राज्यसभा सांसदों की औसत उम्र करीब 63 साल है और राघव चड्ढा की आयु 33 साल है. राघव चड्डा 33 साल की उम्र में ही राज्यसभा पहुंचे हैं और राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सांसद हैं.
राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सांसदों की बात करें तो अब तक 30 से 40 साल के उम्र के बीच में मैरी कॉम का नाम है. इसके साथ ही सीपीएम नेता ऋताब्रत बनर्जी और बीजद नेता अनुभव मोहंती युवा सांसद रह चुके हैं, लेकिन अब सबसे युवा नेता राघव चड्ढा रहेंगे. राघव चड्ढा संसद के उच्च सदन में अब सबसे कम उम्र के सांसद होंगे.
Delhi News: राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन के बाद राजिंदर नगर से विधायक राघव चड्ढा ने दिया इस्तीफा
पंंजाब में आप की तरफ से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह, आप विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल और कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर संजीव अरोड़ा ने नामांकन किया है.
पंजाब में 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने के बाद ही चुनाव आयोग ने राज्य सभा की पांच सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया था. पंजाब में 9 अप्रैल को राज्यसभा की पांच सीटें खाली होने वाली हैं, इन सीटों पर चुनाव होना है उनमें सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) की सीट शामिल हैं.