Sanjay Singh News: मानहानि मामले में AAP सांसद संजय सिंह की अमृतसर कोर्ट में पेशी, बोले- ‘मैं किसी जेल से नहीं डरता’
Sanjay Singh Amritsar Court: AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह को अकाली दल महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले में अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया है.
![Sanjay Singh News: मानहानि मामले में AAP सांसद संजय सिंह की अमृतसर कोर्ट में पेशी, बोले- ‘मैं किसी जेल से नहीं डरता’ AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh appears in Amritsar court in defamation case Sanjay Singh News: मानहानि मामले में AAP सांसद संजय सिंह की अमृतसर कोर्ट में पेशी, बोले- ‘मैं किसी जेल से नहीं डरता’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/18/7b8969cdd105e823641201fce4a6cadc1700293732567584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Singh News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पंजाब लाया गया है. उन्हें अमृतसर की कोर्ट में पेश किया गया है. आपको बता दें कि उन्हें शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में अमृतसर अदालत में पेश किया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी. मैं किसी जेल, फ़र्ज़ी मुक़दमे से नहीं डरता.
#WATCH | Jailed AAP MP Sanjay Singh brought to Amritsar Court in Punjab.
He is being produced before the court in connection with a defamation case filed by Shiromani Akali Dal General Secretary Bikram Singh Majithia
He says, "The fight against Modi's dictatorship will… pic.twitter.com/vZLGh9jFWv
— ANI (@ANI) November 18, 2023
मजीठिया ने साल 2016 में दर्ज करवाया था मानहानि केस
आपको बता दें कि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से साल 2016 में संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस करवाया गया था. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले साल 2016 में मोगा में एक रैली के दौरान शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को सजंय सिंह ने नशा तस्कर बता दिया था. जिसको लेकर मानहानि का मामला दर्ज करवाया गया था. 2016 में ही संजय सिंह पर आरोप तय किए गए थे. जिसके बाद बिक्रम सिंह मजीठिया को अपने गवाह भुगताने के लिए कहा गया था.
केजरीवाल मांग चुके हैं माफी
आपको बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने आप राज्सभा सांसद संजय सिंह के अलावा, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आशीष खेतान के खिलाफ भी मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. मामले को लेकर बाद में केजरीवाल की तरफ से माफी मांग ली गई थी.
शराब घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में मई 2022 में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था और फरवरी 2023 में मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह का बयान भी सामने आया था उन्होंने कहा था कि मरना मंजूर है, डरना नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)