Adampur Bypoll: आदमपुर उपचुनाव के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 20 नेताओं के नाम शामिल
Haryana News: हरियाणा की आदमपुर विधासभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए आप (AAP) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल सहित आप के 20 नेताओं का नाम है.
AAP Star Campaigners List: हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव (Adampur Bypoll) के लिए आप ने पूरी ताकत झोंक दी है. आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आलाकमान के तमाम बड़े नेताओं के नाम हैं. वहीं इस लिस्ट में हरियाणा और पंजाब के कई मंत्रियों को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है.
आप के 20 नेताओं का नाम है शामिल
आप की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में 20 नेताओं का नाम शामिल है. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह, आप सांसद सुशील गुप्ता, आप विधायक सौरभ भारद्वाज, अमन अरोड़ा, निर्मल सिंह, अनुराग ढांडा, दिनेश प्रताप सिंह, महेंद्र चौधरी, अशोक तंवर, नरेश बालियान, शिवचरन गोयल, राजकुमारी ढिल्लो, पवन शर्मा, प्रिंसिपल बुद्धराम, कुलवंत बाजीगर, मंजिंदर सिंह लालपुरा और दलबीर सिंह टोंग.
आदमपुर सीट के लिए 3 नवंबर को होगा मतदान
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आप ने सतेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को और कांग्रेस ने जय प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन 14 अक्टूबर है. इसके साथ स्क्रूटनी 15 अक्टूबर को की जाएगी और नामांकन वापस लने के की तारीख 17 अक्टूबर है. आदमपुर सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को काउंटिंग होगी. बता दें कि आदमपुर विधानसभा सीट चार बार के विधायक और दो बार के सांसद कुलदीप बिश्नोई के विधायकी पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी.
Adampur Bypoll: कौन हैं जय प्रकाश जिन्हें कांग्रेस ने आदमपुर उपचुनाव में बनाया उम्मीदवार?