AAP Election Slogan: लोकसभा चुनाव के लिए 'आप' ने दिया नारा, '...खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान'
AAP Election Campaign: पंजाब में आज से आज आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रही है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान आज पंजाब का कैम्पेन लॉन्च करेंगे.
AAP Slogan For Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. इसी बीच पंजाब में आज आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपना कैम्पेन लॉन्च कर रही है. पंजाब के लिए AAP का नारा है- संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान. पंजाब के मोहाली में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान थोड़ी देर में कैम्पेन को लॉन्च करेंगे.
दिल्ली में कैम्पेन के लिए AAP का नारा
दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनाव के कैम्पेन के लिए नारा दिया है संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल.
नारे के सहारे लोगों को जोड़ने की कोशिश करेगी AAP
पंजाब में आम आदमी पार्टी 2 साल में सीएम भगवंत मान सरकार द्वारा करवाए गए कामों का एक ब्योरा तैयार करेगी जिसके सहारे पार्टी प्रदेश के लोगों से सीधा जुड़ने की कोशिश करेगी. प्रदेश की चुनावी मुहिम पूरे तरीके से सीएम भगवंत मान के हाथ में रहेगी. सरकार जीरो बिल, आम आदमी क्लिनिक, घर-घर रोजगार मुहिम और हर खेत नहरी पानी व भ्रष्टाचार मुहिम को अपनी उपल्ब्धियों में शामिल करते हुए जनता के बीच जाएगी. इस साथ ही केंद्र सरकार द्वारा रोके गए रूरल डेवलपमेंट फंड के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा.
इस हफ्ते आ सकती है पंजाब के उम्मीदवारों की लिस्ट
पंजाब में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट इस हफ्ते जारी हो सकती है. जिसको लेकर प्रदेश की सभी 13 सीटों पर 3-3 नामों पर सर्वे करवाया जा रहा है. आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल दोनों ही पंजाब में 13 की 13 सीटें जीतने का नारा दे चुके है.
आपको बता दें कि इससे पहले 2019 में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में एक लोकसभा सीट जीती थी. भगवंत मान उस समय संगरूर से सांसद चुने गए थे. इसके बाद साल 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वे पंजाब के मुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें: Dwarka Expressway: अब कुछ मिनट में पूरा होगा दिल्ली से गुरुग्राम का शानदार सफर, देखें द्वारका एक्सप्रेसवे की तस्वीरें