(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पंजाब में AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं के नाम शामिल
AAP Star Campaigners List: पंजाब में 1 जून को सभी सीटों पर वोटिंग होगी. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. दिल्ली और पंजाब के सीएम के अलावा पंजाब के मंत्रियों के भी नाम हैं.
AAP Star Campaigners In Punjab: पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संदीप पाठक, पंकज गुप्ता और संजय सिंह समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं.
इसके साथ ही पंजाब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज का भी नाम शामिल है.
पंजाब में आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता पंकज गुप्ता, एनडी गुप्ता, राघव चड्ढा, कैलाश गहलोत, हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोरा प्रचार करते नजर आएंगे. इन सभी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. इसके साथ ही सत्येंद्र जैन का भी नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.
BIG NEWS‼️
— AAP (@AamAadmiParty) May 13, 2024
We hereby announce our Star Campaigners for the General Election 2024 to Lok Sabha for Punjab (State) pic.twitter.com/Hbiw3DNeY5
आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में चेतन सिंह जौरमाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस, बलकार सिंह, हरभजन सिंह ईटीओ, लाल चंद कटारुचक, बलजीत कौर, प्रिंसिपल बुधराम, बलजिंदर कौर, संजीव झा, जसवीर सिंह राजा गिल, तरुणप्रीत सिंह सोंध, मनजिंदर सिंह लालपुरा, मनजीत बिलासपुर समेत कई और नाम शामिल हैं.
पंजाब में 1 जून को लोकसभा चुनाव
पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने यहां से कई विधायकों को लोकसभा का टिकट दिया है. पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटे हैं. यहां सभी सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. पंजाब में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में एक सीट गई थी.
ये भी पढ़ें: