Punjab News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब दौरे के तीसरे और आखिरी दिन मोहाली में उद्योगपतियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में डबल इंजन वाली सरकार लोगों के लिए घातक साबित हुई है. वहीं पंजाब में नए इंजन वाली सरकार से शासन में इंकलाबी तब्दीली आई है.
‘डबल इंजन की सरकार मूर्ख बनाने का जुमला’
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों को मूर्ख बनाने वाला जुमला था. जबकि जो नए इंजन वाली सरकार है वो समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित और वचनबद्ध सरकार है. केजरीवाल ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से पंजाब में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे है. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार शासन प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार कर रही है. भगवंत मान के प्रयासों की बदौलत ही कई कंपनियां अब पंजाब में निवेश कर रही है. केजरीवाल ने बताया कि 450 उद्योगपति अन्य राज्यों से पंजाब में अपनी ईकाइयां स्थापित करने आ चुके है. प्रदेश को 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश मिल चुका है. जिससे प्रदेश के 2.86 लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा.
पंजाब के कारोबारियों को 57 नई सहूलियत देंगे
वहीं के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना के उद्योगपतियों से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम मान उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो पूरे पंजाब में कारोबारियों को 57 नई सहूलियत देंगे. उन्होंने कहा कि पंजाबी मेहनत है वो किसी भी काम को पंजाबी जुगाड़ लगाकर पूरा कर देते है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले सरकारों के धोखे की वजह से जर्मनी की कई कंपनियां पंजाब आने से डर रही थी, अब पंजाब सरकार उन्हें भरोसे में लाकर फिर से पंजाब लाने वाली है.