Haryana News: चंडीगढ़ विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की धक्का- मुक्की में घायल हुई आशा वर्कर पारूल की मौत हो गई. यमुनानगर की आशा वर्कर पारूल की मौत के बाद कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी खट्टर सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर खट्टर सरकार के हठ ने एक बहन की जान ले ली.


चित्रा सरवारा ने सरकार पर खड़े किए सवाल
आप की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में जो फैसले लिए जा रहे है जिस तरह से ये सरकार चल रही है सरकार की नीतियों और बेरुखी के चलते एक बहन की जान चली गई. चित्रा सरवारा ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर इतनी बेरुखी क्यों? इतना किस बात का डर कि घेराव की खबर आने के बाद रातों रात उन्हें उठाकर पुलिस की निगरानी में ले लिया जाता है. क्या मुख्यमंत्री इन महिलाओं से बैठकर बात नहीं कर सकते, क्या ये हादसा हम टाल नहीं सकते थे. उन्होंने कहा कि सरकार के महिला सम्मान के दावे ढकोसले साबित हुए है. खट्टर सरकार आशा वर्करों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें. 



‘खट्टर सरकार ने सारी हदों को किया पार’
वहीं आप हरियाणा के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके भी हरियाणा सरकार को घेरा गया है. ट्वीट कर लिखा गया है कि दिन-रात जनता के लिए कार्य करने वाली आशा कर्मियों को उनके हक़ से वंचित रखने वाली खट्टर सरकार अपनी सारी हदों को पार कर चुकी है. यह सरकार लोकतांत्रिक रूप से अपना अधिकार मांग रही कर्मियों को लाठियां चलाकर कुचलना चाहती है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक आशा कर्मी की मौत तक हो गई. आख़िर यह तानाशाही रवैया हरियाणा में कब तक चलेगा? 


यह भी पढ़ें: Nuh News: नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया का बड़ा एक्शन, 8 होमगार्ड और 5 एसपीओ पर कार्रवाई, जानिए क्या रही वजह