Himachal Pradesh: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए किराए में छूट सहित बिजली-पानी के बिल में भी छूट की घोषणा की. वहीं इस पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा की ऐसी घोषणाएं सिर्फ चुनाव तक के लिए ही होती हैं.
हिमाचल प्रदेश के सीएम ने क्या घोषणा की?
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को चंबा जिले में 75वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 फीसदी की छूट की घोषणा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 125 यूनिट तक बिजली फ्री करने और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल खत्म करने का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा कि निगम की बसों के किराए 50 फीसदी छूट मिलने से महिलाएं 60 करोड़ की बचत कर लेंगी. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि पहली जुलाई तक 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा.
हिमाचल सरकार की बिजली फ्री करने की घोषणा आप ने साधा निशाना
वहीं हिमाचल सरकार की बिजली फ्री करने की घोषणा पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है.आप ने हमला बोलते हुए कहा है कि मुफ्त योजनाओँ के विरोध में रहने वाली बीजेपी लगता है डर लगी है. आप ने कहा कि बीजेपी की ये घोषणाएं सिर्फ चुनाव भर के लिए हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा बीजेपी चुनाव से पहले करती है फर्जी घोषणाएं
वहीं दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को ये ऐलान सभी भाजपा शासित प्रदेशों में करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो लोग यही समझेंगे कि आम आदमी पार्टी के डर की वजह बीजेपी चुनाव से पहले फर्जी घोषणाएं की है.
ये भी पढ़ें
Punjab: पंजाब में फ्री बिजली को लेकर 'आप' सरकार आज कर सकती है बड़ा एलान, जानें- कितना पैसा होगा खर्च