AAP Tiranga Yatra: हरियाणा के जींद में AAP ने फूंका बिगुल, जाट लैंड में हुई सीएम केजरीवाल-मान की पहली तिरंगा यात्रा
Haryana Assembly Elections 2024: तिरंगा यात्रा के दौरान आप नेता अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि आप दिल्ली और पंजाब में शानदार काम होते देख रहे हैं, आप हमें एक मौका दें.
Haryana News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पड़ोसी राज्य हरियाणा में तिरंगा यात्रा निकाली. सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस यात्रा में शामिल हुए. 'मेरा रंग दे बसंती चोला' गाने के साथ दोनों लोगों का अभिवादन स्वीकार कर आगे बढ़ते नजर आए. केजरीवाल अपनी ताकत दिखाकर जाट वोटर को पूरी तरह से अपने खेमे में करने की कोशिश कर रहे हैं.
जाट लैंड में केजरीवाल-मान की पहली तिरंगा यात्रा
हरियाणा के जींद शहर से आम आदमी पार्टी की पैदल तिरंगा यात्रा तकरीबन 3 बजे निकाली गई. पार्टी ने बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रखी थीं. जिस रास्ते से रोड शो निकल रहा था वहां छोटे-छोटे ग्रुप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के समर्थक हाथों में झंडा लेकर इंतजार कर रहे थे. यह यात्रा शहर के कुंदन सिनेमा से होकर एसडी स्कूल तक गई. यात्रा के दौरान आप कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ सड़कों पर नजर आ रही थी.
'आप हमारा साथ नहीं देंगे तो कौन देगा'
इस रोड शो को सफल बनाने के लिए हरियाणा के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता, प्रचार कमेटी प्रमुख अशोक तंवर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. हरियाणा अरविंद केजरीवाल का गृह राज्य है जिसका फायदा उठाते हुए केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप हमारा साथ नहीं देंगे तो और कौन देगा. केजरीवाल ने आगे कहा कि हरियाणा के लोग अपने पड़ोस दिल्ली और पंजाब में हो रहे शानदार काम को देख रहे हैं. हरियाणा की जनता भी अब मन बना रही है कि बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को हटा दे. उन्होंने कहा, 'मुझे एक मौका दो मैं आपके बच्चों के लिए अच्छा स्कूल बना दूंगा, गुंडागर्दी कम करवा दूंगा. सरकारी और प्राइवेट स्कूल ठीक करवा दूंगा. बेरोजगारी बहुत बढ़ी है, मैं आपके बच्चे को नौकरी दूंगा. दिल्ली में मैंने 12 लाख बच्चों को नौकरी दी. सारे मिलकर झाड़ू चला देना. सबको साफ करना है.'
निकाय और पंचायत चुनाव भी लड़ चुकी है आप
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में 2022 में हुए निकाय चुनाव भी लड़ चुकी है. इसमें आप को 10.96% वोट हासिल हुए थे तो वहीं पंचायत चुनाव में आप 13% से ज्यादा वोट हासिल करने में कामयाब रही थी.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: पंजाब के बाद अब हरियाणा फतह की तैयारी, तिरंगा यात्रा के जरिए AAP की एंट्री, आगे क्या होगी रणनीति