Punjab Budget: पंजाब में AAP का पहला बजट आज, चुनावी वादों पर घोषणाओं की उम्मीद कम, इन क्षेत्रों पर रहेगा फोकस
Punjab: पंजाब सरकार ने चुनाव से पूर्व जो वादे किए थे उनको लेकर इस बजट में घोषणाएं होने की उम्मीद कम है, लेकिन फ्री बिजली, घर पर आटा वितरण के लिए आया योजना को लेकर घोषणाएं हो सकती हैं.
Punjab Budget 2022-23: पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार आज यानी सोमवार को अपना पहला बजट पेश करेगी. राज्य के वित्त मंत्री हरपाल चीमा पंजाब विधानसभा में बजट पेश करेंगे. वैसे तो पंजाब के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीद है, लेकिन सरकार ने बजट पेश करने से पहले राज्य की वित्तीय हालत को लेकर जो श्वेत पत्र जारी किया है, उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि बजट में बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद काफी कम है.
चुनावी वादों को लेकर घोषणाओं की उम्मीन नहीं
राज्य की वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार के सामने अपने कुछ प्रमुख चुनाव पूर्व वादों को पूरा करने के लिए घोषणाएं करना भी मुश्किल होगा.हालांकि, सरकार कोई नया टैक्स लगाएगी वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने ऑन रिकॉर्ड यह बात साफ कर दी है. यहां तक कि सुनाम से आप विधायक अमन अरोड़ा ने भी सदन में घोषणा की थी कि कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा. हालांकि, सरकार बेहतर आबकारी और खनन नीतियों के माध्यम से राजस्व बढ़ाने के लिए कदमों की घोषणा करेगी जो शराब और छोटे खनिजों दोनों की तस्करी को रोकने में मदद करेगी.
बजट में इन बातों पर रह सकता है जोर
. पंजाब सरकार कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकती है.
. सरकार ने घर पर खाद्यान/आटा वितरण का जो वादा किया था उसको लेकर आटा योजना शुरू की जा सकती है.
. 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए भी घोषणा हो सकती है.
. आप ने अपने वादे में महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए देने का भी वादा किया था, हालांकि उसको लेकर अभी के बजट में घोषणा होने की उम्मीद कम है.
यह भी पढ़ें:
Sangrur Bypoll Result: सीएम भगवंत मान के गढ़ में सिमरनजीत मान की जीत, क्या कहा विपक्ष नेताओं ने?