Punjab News: पंजाब की कपूरथला पुलिस ने पिता को अगवा कर विदेश में रहने वाले बेटों से फिरौती मांगने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया है, वही आरोपियों से 950 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है. मामला जनवरी 2023 का है, कपूरथला के एक व्यक्ति को अगवा कर उसके बेटे जो विदेश में रहते है उनसे 3 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई थी.


पिता को अगवा कर बेटे से मांगी फिरौती
कपूरथला के ढिलवां थाना क्षेत्र की पुलिस को दिए गए बयान में गांव गाजी गडाणा के रहने वाले राजबीर कौर ने बताया कि उसके पति लखविंदर सिंह को गांव के ही रहने वाले गुरइकबाल सिंह ने अगवा कर लिया था और उसका जो बेटा अमेरिका में रह रहा है उससे फोन कर तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. वही फिरौती ना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने राजबीर कौर की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 


आरोपी ने किए कई खुलासे
पुलिस ने आरोपी को जब रिमांड पर लिया तो उसने बताया कि वो हेरोइन खरीदने और बेचने धंधा भी करता है, उसने बताया कि लखविंदर सिंह को अगवा करने से पहले ही उसने फिरोजपुर बॉर्डर से एक व्यक्ति से एक किलो हेरोइन खरीदी थी और उसे अपने गांव गाजी गडाणा में खेत में बने मोटर के कमरे में रख दिया था. पुलिस ने आरोपी गुरइकबाल सिंह की निशानदेही पर 950 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली. वही इस पूरे मामले पर कपूरथला एसएसपी नवनीत सिंह बैंस का कहना है कि ये फिरौती मांगने वाला गिरोह बहुत बड़ा है इसमें करीब 15 लोग शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, इसी आधार पर गिरोह का खुलासा भी जल्द किया जाएगा.  


यह भी पढ़ें: हरियाणा और पंजाब के बाद हिमाचल ने भी जताया चंडीगढ़ पर हक, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मांगा 7.19% हिस्सा