अभय चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा पर हमला, 'नीरज चोपड़ा की जगह अपने बेटे को क्यों भेजा राज्यसभा'
Vinesh Phogat News: रेस्लर विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने की मांग की जा रही है. इस पर हरियाणा के नेता अभय सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने हुड्डा परिवार को घेरा है.
Haryana News: पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पैरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद से खूब राजनीति हो रही है. उधर, हरियाणा की सरकार ने विनेश को वैसा ही सम्मान देने का फैसला किया है जैसा एक ओलंपिक रजत पदक विजेता को दिया जाता है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग की है तो अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने हुड्डा से पूछा है कि उन्होंने नीरज चोपड़ा को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा.
इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने 'एक्स' पर लिखा, ''मुख्यमंत्री का विनेश फोगाट को ओलंपिक में सिल्वर मेडल वाला सम्मान और ईनाम देने वाला बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. विनेश फोगाट सो ही फ़ीसदी गोल्ड जीत कर देश का ध्वज फहराने का कार्य करती. गोल्ड मेडल की हकदार बेटी को सिल्वर मेडल का कहना सरासर अपमान हैं.''
मुख्यमंत्री का विनेश फोगाट को ओलंपिक में सिल्वर मेडल वाला सम्मान और ईनाम देने वाला बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विनेश फोगाट सो ही फ़ीसदी गोल्ड जीत कर देश का ध्वज फहराने का कार्य करती। गोल्ड मेडल की हकदार बेटी को सिल्वर मेडल का कहना सरासर अपमान हैं।
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) August 8, 2024
वहीं भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा…
विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग पर चौटाला का हुड्डा पर हमला
चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने आगे लिखा, ''वहीं भूपेंद्र हुड्डा द्वारा विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने की मांग भी राजनीति से प्रेरित है, पिछले ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जब गोल्ड जीतकर देश को गर्वित किया उस समय भी राज्यसभा चुनाव थे तब हुड्डा ने नीरज को राज्यसभा में भेजने की बजाए अपने बेटे को राज्यसभा क्यों भेजने का कार्य किया? क्या भूपेंद्र हुड्डा को उस समय खिलाड़ी या उनसे जुड़ा सम्मान नजर नहीं आया. प्रदेश की जनता के सहयोग एवं समर्थन से इनेलो-बसपा की सरकार बनते ही सम्मान रूप में विनेश फोगाट को 7 करोड़ रुपये इनाम और कुश्ती अकैडमी के लिए एक प्लॉट देने का काम किया जाएगा.''
भूपेंद्र हुड्डा ने कही थी यह बात
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को लेकर कहा कि उनका उतना ही सम्मान होना चाहिए जितना गोल्ड मेडल जीतने वाले की होती है. उसकी साथ ज्यादती हुई. गोल्ड मेडल पक्का लाती. पूरा हौंसला था. ये क्या कारण हुआ, इसकी भी जांच होनी चाहिए. राज्यसभा की सीट खाली हो रही है अगर हमारे पास बहुमत होता तो उनको राज्यसभा भेजता. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इसी बयान पर चौटाला ने तंज कसा है.
उधर, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने पिता के बयान का समर्थन करते हुए कहा, ''चैंपियन बहन विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने के हुड्डा साहब की बात का मैं पूरा समर्थन करता हूं. हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों से भी आग्रह है कि इस बात पर एकमत हो कर गंभीरता से विचार करें.''
ये भी पढ़ें- 'जब आप सरकार में थे तो गीता और बबीता को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा', CM सैनी का हु्ड्डा से सवाल