Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जूलूस को रोकने की कोशिश कर रही भीड़ ने कारों को आग के हवाले कर दिया. इलाके में हिंसा आगजनी के बाद पैरामिल्ट्री फोर्स को तैनात किया गया है. जिले में धारा 144 लगाने के साथ-साथ इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक के लिए बंद कर दी गई. वहीं अब नूंह हिंसा को लेकर प्रदेश की खट्टर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए बड़े आरोप लगाए है. 


‘सांप्रदायिक दंगे करवाना बीजेपी का एजेंडा’
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने ट्वीट कर लिखा कि नूंह में भड़की हिंसा भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा है, सांप्रदायिक दंगे करवाना हमेशा ही भाजपा का एजेंडा रहा है. दोनों समुदायों से शांति की अपील करता हूं कि दंगों में शामिल होकर भाजपा की चाल को कामयाब न होने दें.



‘घटना को लेकर क्या बोले सीएम खट्टर’
नूंह हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद, स्कूल बंद
नूंह और गुरुग्राम जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही नूंह और फरीदाबाद में 2 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं. वहीं गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं इस हिंसा के दौरान 2 होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल भी हो गए. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी प्रशांत पंवार ने मंगलवार सुबह 11 बजे सर्व समाज की बैठक बुलाई है. 


यह भी पढ़ें: Nuh Violence LIVE: नूंह और सोहना में हिंसा के बाद पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, इंटरनेट, स्कूल बंद, एडवाइजरी जारी