Haryana News: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए जुर्माना भी लगाया गया था. दरअसल, ये जनहित याचिका प्रदेश के 550 सरकारी स्कूलों में टॉयलेट ना होने को लेकर लगाई गई थी. जिसको लेकर अब विपक्ष प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरने में लगा है. स्कूलों में टॉयलेट ना होने पर हाईकोर्ट की फटकार को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने निशाना साधा है. उन्होंने इसे केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों के लिए शर्मनाक बताया है.


‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा, देने वाले शौचालय नहीं बनवा पाए’ 
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देते है. दूसरी तरफ हरियाणा में पिछले 9 सालों से बीजेपी की सरकार है लेकिन वो 550 सरकारी स्कूलों में शौचालय तक नहीं बनवा पाई. इसके लिए पीएम मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को माफी मांगनी चाहिए. 


विधानसभा चुनाव में किससे होगा गठबंधन?
वहीं अभय चौटाला से जब पूछा गया कि वो आगामी विधानसभा चुनावों में किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे, इसपर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव होने में समय है लेकिन वो इतना जरूर कहना चाहते है कि इस चुनाव में इनेलो पार्टी अपना राज बनाएगी.


किसानों के प्रदर्शनों को लेकर भी बोले अभय चौटाला
वहीं इन दिनों किसानों की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शनों को लेकर भी अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार परेशान करेगी तो किसानों को हर हाल में आंदोलन खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. वो किसानों की मांगों का समर्थन करते है. उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी. इसके अलावा अभय चौटाला ने अन्य कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा. 


यह भी पढ़ें: हरियाणा में इन बेटियों की शिक्षा फ्री करने की घोषणा पर केजरीवाल ने CM खट्टर को घेरा, कह दी ये बात


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply