'भूपेंद्र हुड्डा की बीजेपी से है सेटिंग, नहीं चाहते कि कांग्रेस का...', अभय चौटाला का बड़ा आरोप
Haryana News: अभय सिंह चौटाला रोहतक में इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं चाहते राज्यसभा सांसद कांग्रेस का बने.
!['भूपेंद्र हुड्डा की बीजेपी से है सेटिंग, नहीं चाहते कि कांग्रेस का...', अभय चौटाला का बड़ा आरोप Abhay Chautala INLD accused Bhupinder Hooda and Congress of having deal with BJP 'भूपेंद्र हुड्डा की बीजेपी से है सेटिंग, नहीं चाहते कि कांग्रेस का...', अभय चौटाला का बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/3f276e1202a352ff3275a6aa9646acad1718973598255304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में इन दिनों सियासी पारा हाई है. किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के बाद से सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं चाहते राज्यसभा सांसद कांग्रेस का बने. उन्होंने आरोप लगाया है कि हुड्डा की बीजेपी के साथ सेटिंग है.
दरअसल, अभय सिंह चौटाला रोहतक में इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव से भागना इसका बड़ा सबूत है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा राज्यसभा के लिए विपक्ष से बातचीत करनी चाहिए थी. राज्यसभा के लिए दीपेंद्र हुड्डा के लिए मुझसे वोट मांगा था तो अब वोट मांगने में किस बात की शर्म.
अभय सिंह चौटाला ने आगे कहा कि कांग्रेस को गलतफहमी है कि लोकसभा में पांच सीट इंडिया गठबंधन ने जीती. कांग्रेस के नेताओं का पार्टी से विश्वास उठ गया है इसलिए भगदड़ मची है. वहीं अभय चौटाला ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में इनेलो बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. यही नहीं बल्कि प्रदेश में इनेलो की ही सरकार बनेगी.
इससे पहले अभय सिंह चौटाला ने दावा किया था कि कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. तीन-चार और सीनियर नेता पार्टी को बाय-बाय कह सकते हैं. चौटाला ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया, मतदाताओं ने इंडिया गठबंधन को वोट किया है न कि सिर्फ कांग्रेस को. उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ती तो इसकी सफाई हो जाती है. उन्हें इंडिया गठबंधन की वजह से इतने वोट मिल गए, जिसकी वजह से अलायंस के पांच उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें
हरियाणा लोकसभा चुनाव में किसानों ने किसे दिया ज्यादा वोट? CSDS के सर्वे का चौंकाने वाला आंकड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)