Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद पर हमले को लेकर सामने आया अभय चौटाला का पहला बयान, जानें क्या कहा?
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था. हमले में एक गोली चंद्रशेखर की कमर को छूते हुए निकल गई.
Haryana News: भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ. चंद्रशेखर पर काफिले पर सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. एक गोली चंद्रशेखर के कमर को छूते हुए निकल गई. इस हमले को लेकर अब हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया आई है.
अभय चौटाला ने ट्वीट कर लिखा- भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में हमलें की खबर अत्यंत दुखदायी है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ईश्वर से चंद्रशेखर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री #चंद्रशेखरआजाद जी पर सहारनपुर के देवबंद में हमलें की खबर अत्यंत दुखदायी है।उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) June 28, 2023 [/tw]
ईश्वर से चंद्रशेखर जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। #Chandrashekharazad… pic.twitter.com/yi1ro2mKwY
हरियाणा नंबर की कार से आए थे बदमाश
मीडिया रिपोर्टस की माने तो भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला करने के लिए हमलावर हरियाणा नंबर की कार में सवार होकर आए थे. स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने चंद्रशेखर की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए और कई गोलियां तो सीट के पार हो गई. हमले में घायल हुए चंद्रशेखर आजाद को पहले देवबंद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया फिर बाद में उन्हें जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया.
चंद्रशेखर के हेल्थ पर क्या बोले डॉक्टर
भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्य्क्ष चंद्रशेखर आजाद की हेल्थ पर अपडेट देते हुए सहारनपुर के सीएमएस डॉ. रतन पाल सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड करके देख लिया गया है उनके पेट के अंदर कोई गोली या छर्रा नहीं है. डॉक्टरों का एक पैनल लगातार उनकी देखरेख कर रहा है. वो पूरी तरह स्वस्थ है घबराने की कोई बात नहीं है. डॉक्टर ने मिलने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग मिलने आ रहे है वो कम से कम आए. ताकि उन्हें आराम मिल सके.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले हरियाणा में AAP का संगठन विस्तार, 90 सीटों पर ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति, चेक करें पूरी लिस्ट