Haryana Lok Sabha Election: अजय चौटाला ने INLD के साथ जाने की जताई इच्छा, भाई अभय चौटाला का दो-टूक जवाब
Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के चौटाला परिवार की राजनीतिक लड़ाई एकबार फिर चर्चा में है. इस बार बड़े भाई अभय चौटाला ने छोटे भाई को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया है.
![Haryana Lok Sabha Election: अजय चौटाला ने INLD के साथ जाने की जताई इच्छा, भाई अभय चौटाला का दो-टूक जवाब abhay chautala reacts as JJP chief ajay chautala hints to rejoin INLD Haryana Lok Sabha Election: अजय चौटाला ने INLD के साथ जाने की जताई इच्छा, भाई अभय चौटाला का दो-टूक जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/a1c95341bd9c2c49ad8a6be9144749421712663084976129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में जेजेपी (JJP) सत्ता से बाहर हो गई है. बीजेपी के साथ उसका गठबंधन टूट गया है. जेजेपी पांच साल पहले अस्तित्व में आई थी. अब पार्टी चीफ अजय चौटाला (Ajay Chautala) का कहना है कि अगर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रमुख ओपी चौटाला पहल करते हैं वह फिर से उसमें शामिल हो सकते हैं. लेकिन अजय के बड़े भाई और INLD नेता अभय चौटाला ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है.
चरखी दादरी में पत्रकारों ने सवाल किया था कि क्या जेजेपी और इनेलो एक बार फिर एक मंच पर आ सकती है? इस पर सोमवार अजय चौटाला ने कहा था, ''यह चौटाला साहब पर निर्भर करता है. पहल करना बड़ों का काम है. इस संबंध में बहुत से लोग प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पहल चौटाला साहब को करनी होगी. अगर वह हमें बुलाएंगे तो हम कल ही चले जाएंगे.''
यह तुम्हारा राजनीतिक नहीं सामाजिक अंत है।
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) April 9, 2024
किस स्वार्थ में तुमने गद्दारी की थी, ताऊ देवीलाल और ओम प्रकाश चौटाला जी के साथ, उन लाखों कार्यकर्ताओं के साथ जो 50 सालों से देवीलाल जी की बनाई पार्टी के प्रति ईमानदार थे।
माफी और घर वापसी के ढोंग से पहले जवाब दो -
• किस साजिश के तहत… pic.twitter.com/T096qd1x6y
विधानसभा चुनाव से पहले टूटी थी पार्टी
वर्ष 2018 में पारिवारिक विवाद के बाद INLD का विभाजन हो गया था. दिसंबर 2018 में अजय चौटाला ने अपने बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर जेजेपी का गठन किया था. 2019 में जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर थी तो जेजेपी ने समर्थन दिया और दुष्यंत को डिप्टी सीएम बनाया गया लेकिन यह गठबंधन पिछले ही महीने खत्म हो गया है.
अभय चौटाला ने लगाया धोखा देने का आरोप
उधर, INLD ने नेता अभय चौटाला ने अजय चौटाला पर निशाना साधते हुए जेजेपी संस्थापकों को गद्दार बताया. उन्होंने कहा, '' जिन्होंने इनेलो और ओपी चौटाला को धोखा दिया पहले उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने क्यों छोड़ा, उनका क्या निहित स्वार्थ था. जब वे चले गए तो इनेलो का बसपा के साथ गठबंधन था और ऐसी स्थिति थी कि इनेलो सत्ता में आ जाती.''
वीडियो मेसेज में भाई को सुनाई खरी-खरी
अभय चौटाला ने एक वीडियो संदेश में पूछा कि ''उन्होंने अनुशासनहीनता क्यों की? उन्हें यह सब स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी. अब वे (अजय चौटाला) ऐसी बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी खत्म हो गई है. यह पार्टी सामाजिक और राजनीतिक दोनों रूप से खत्म हो रही है. अपनी पार्टी में हो रही भगदड़ (दलबदल) को रोकने के लिए ऐसा कह रहे हैं.''
ये भी पढ़ें- कम नहीं हो रही JJP की मुश्किलें! इस्तीफों के बीच अब इस विधायक ने लिखी चिट्ठी, की ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)