Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय चौटाला ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि हिसार एयरपोर्ट के पास डीसीएम मिल की जमीन को ट्रांसफर कर यहां नई कॉलोनी काट दी गई. यह जमीन नियमों के मुताबिक किसी निजी कंपनी को ट्रांसफर ही नहीं की जा सकती. इनेलो नेता का आरोप है कि इसके बावजूद डीसीएम को जमीन अलॉट हुई और उसके बाद यह जमीन गुलमर्ग नाम की कंपनी को ट्रांसफर कर दी गई. 


अभय चौटाला का आरोप है कि इस कंपनी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का शेयर है. उनके इस खुलासे के बाद से हरियाणा की राजनीति में भूचाल की स्थिति है. दरअसल, अभय चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के नाम पर फॉरेस्ट लैंड व दूसरी जमीनों के सौदेबाजी का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था. इस पर जब डीसीएम मिल के जमीन की जांच तो आरोप सही पाया गया. इसके बाद उस कंपनी की जमीन का सीएलयू रद्द कर दिया गया. साथ ही दुष्यंत चौटाला को जमीन वापस भी करनी पड़ी. 


जमीन घोटाले की कराएंगे जांच


अब इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने एलान किया है कि विधानसभा चुनाव के इनेलो की सरकार बनी तो वह इसकी जांच करवाएंगे. अभय ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भ्रष्टाचार बंद करने की बातें करते हैं. इसके उलट उनके ओएसडी रहे नीरज दफ्तुआर की पत्नी और बेटे के नाम की कंपनी बनाकर झज्जर के फरीदपुर में बड़ी जमीन ली गई. इस जमीन की रजिस्ट्री 75 लाख में हुई, जबकि जमीन की कीमत 45 करोड़ है. 


सीएम कराएं सीबीआई या ईडी से जांच


अभय चौटाला का दावा है कि एयरपोर्ट के पास वाली जमीन न केवल दुष्यंत की शेयर वाली कंपनी के नाम ट्रांसफर हुआ बल्कि उसका सीएलयू भी करा लिया गया एचपीएससी में पैसों का बैग पकड़े जाने वाले मामले में भी ओएसडी का सामने आया नाम था. सीएम को इस ‍ मामले में सीबीआई या ईडी से जांच करानी चाहिए. ई-लाइब्रेरी के नाम पर भी घोटाले हो रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में बढ़ने लगी तपिश, 10 डिग्री बढ़ा पारा, इस दिन होगी बारिश