Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह को लेकर अभय चौटाला का बड़ा बयान, कहा- 'जल्द गिरफ्तार नहीं हुआ तो...'
पहलवानों के मुद्दे पर बोलते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो दिल्ली में एक बार फिर चक्का जाम देखने को मिल सकता है.
Haryana News: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने एक बार फिर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी की सरकार आपने सांसद को बचाने में जुटी है. लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर प्रभाव ना पड़े इसलिए बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है.'
दिल्ली में हो सकता है चक्का जाम
चौटाला ने आगे कहा, 'मेरा खाप पंचायतों के नेताओ से कहना है कि अगर जल्द से जल्द बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं की गई तो दिल्ली का चारों तरफ से चक्का जाम कर सकते हैं. अगर मुझे 21 मई को सर्वदलीय बैठक या महापंचायत में बुलाया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगा. आज भी कई राजनीतिक दलों के नेता जंतर मंतर पर फोटो खिंचवाने जाते हैं. हम पहलवानों का पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन रणनीति उनकी होगी.'
'BJP-JJP का गठबंधन नहीं लूटबंधन है'
अभय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जेजेपी के नेताओं को जलील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जेजेपी को सहयोगी बताया जा रहा है. फैसले बीजेपी ले रही है. ये गठबंधन नहीं, ठगबंधन व लूटबंधन है. चौटाला ने कहा कि अगर जेजेपी बीजेपी से अलग होती है तो उनपर कार्रवाई होगी. क्योंकि जेजेपी के घोटालों की फाइल बीजेपी के पास है.
फिर शुरू हुई हरियाणा परिवर्तन यात्रा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद ईनेलो ने हरियाणा परिवर्तन यात्रा को बीच में ही कर दिया था. अब उसकी फिर से शुरुआत हो चुकी है. राई विधानसभा के गांव गढ़ मिरकपुर में अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता परिवर्तन चाह रही है. इंडियन नेशनल लोकदल की परिवर्तन यात्रा 1500 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. गांवों की समस्यों को लेकर एक ड्राफट तैयार हो चुका है. जल्द ही सीएम मनोहर लाल खट्टर को इसे भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'केंद्र से अटकी फाइल, हमने काम पूरा किया', नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा बढ़ाने पर HC में बोली पंजाब सरकार