Haryana News: हरियाणा में विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय चौटाला ने  बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट और झूठ की सरकार चल रही है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी, तब उसने किसानों से वादा किया था कि उनकी आय को दोगुना किया जाएगा, लेकिन उसके विपरीत उन पर कर्जा बढ़ गया और महंगाई भी बढ़ गई.


इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कानून व्यवस्था को लेकर भी खट्टर सरकार को घेरा उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है, प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी. अभय सिंह चौटाला ने यह भी दावा किया कि प्रदेश में अधिकारी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के फोन के बाद भी काम नही कर रहे हैं. इसके अलावा अभय चौटाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि NCRB के आंकड़ों में बीजेपी गठबंधन सरकार के सुशासन के दावों का सच सामने आया है. भ्रष्टाचार के मामले तीन गुना बढ़े हैं, रोजाना दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, हर 5वें दिन ड्रग्स से युवाओं की मौत हो रही है. हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है.


बिना नाम लिए जेजेपी पर भी साधा निशाना


अभय चौटाला ने बिना नाम लिए जेजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक पार्टी ने प्रदेश में 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन देने का दावा किया था. युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया. लोगों ने बीजेपी को सत्ता से दूर किया था, वो बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए, जिसका खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ा.


‘प्रदेश की हालत बद से बदत्तर बनी’


अभय सिंह चौटाला ने जींद में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदेश की हालत बद से बदत्तर बन गई है. अस्पतालों में डॉक्टर नही हैं, स्कूलों में मास्टर नहीं, प्रदेश की सरकार लोगों को सुविधाएं देने की बजाय उनको परेशान करने की योजनाएं ला रही हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा में बाबा बालकनाथ के जरिए हुड्डा के गढ़ में सेंधमारी कर सकती है BJP, समझें पूरा समीकरण