Haryana News: चौटाला परिवार की एक और बहू ने की राजनीति में एंट्री, डेब्यू करते ही बीजेपी पर बोला हमला
Haryana News: चौटाला परिवार के एक और सदस्य ने राजनीति में एंट्री की है. अभय चौटाला की पत्नी कांता चौटाला ने अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया है.
Haryana News: हरियाणा की राजनीति में चौटाला परिवार का दायरा और बड़ा हो गया है. इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) की पत्नी कांता चौटाला ने राजनीति में एंट्री की है. कांता चौटाला परिवार से राजनीति में एंट्री करने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे और जननायक जनता पार्टी के मुखिया अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला ने राजनीति में एंट्री की थी.
कांता चौटाला ने इनेलो ज्वाइन करते ही पार्टी के लिए प्रचार अभियान में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. हिसार जिले के नलवा विधानसभा क्षेत्र में कांता चौटाला ने इनेलो की मीटिंग में हिस्सा लिया. इस बैठक का आयोजन पार्टी की जिला महासचिव अनू सुरा ने किया था.
कांता चौटाला की अगुवाई इंडियन नेशनल लोकदल जल्द ही मेंबरशिप अभियान को भी आगे बढ़ाएगी. मीटिंग के दौरान कांता चौटाला ने बीजेपी पर हमला भी बोला है. कांता चौटाला ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर रसोई के सामान की कीमतें बढ़ाने का आरोप लगाया है. कांता चौटाला का कहना है कि बीजेपी सरकार की वजह से खाने के सामान की कीमतें दोगुनी हो गई हैं.
वापसी की कोशिश कर रही है इनेलो
बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला की अगुवाई में इंडियन नेशनल लोकदल राज्य की राजनीति में वापसी करने की कोशिश कर रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में इनेलो सिर्फ एक ही सीट जीत पाई थी. लेकिन किसान आंदोलन के बाद इनेलो को अपने पुराने वोटर बेस के वापस लौटने की उम्मीद है.
जननायक जनता पार्टी के बनने के बाद से ही इनेलो का लगभग सारा वोटर अजय चौटाला के साथ चला गया था. हालांकि किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी का साथ देने की वजह से किसानों में जेजेपी के स्टैंड को लेकर काफी गुस्सा देखने को मिला.
Punjab विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी में उत्साह, इस राज्य में लगाया गया है दांव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

